17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखंड सौभाग्य के लिए सुहागन करेंगी आराधना

पटना : आज मंदिरों के साथ घरों में भी अखंड सौभाग्य के लिए सुहागन महिलाएं आराधना करेगी. हरि तालिका तीज व्रत पर सुहाग की लंबी उम्र की कामना से इस कठिन व्रत को श्रद्धा विश्वास के साथ पूर्ण करेंगी. आज हस्त नक्षत्र युक्त गुरुवार को दोपहर बाद 3.56 से शुक्रवार को दिन में 4.37 मिनट […]

पटना : आज मंदिरों के साथ घरों में भी अखंड सौभाग्य के लिए सुहागन महिलाएं आराधना करेगी. हरि तालिका तीज व्रत पर सुहाग की लंबी उम्र की कामना से इस कठिन व्रत को श्रद्धा विश्वास के साथ पूर्ण करेंगी. आज हस्त नक्षत्र युक्त गुरुवार को दोपहर बाद 3.56 से शुक्रवार को दिन में 4.37 मिनट तक रहेगा. इस दौरान जी विशेष पूजा-अर्चना होगी.
गुरुवार को साधयोग में उपवास के साथ इस पवित्र पर्व की शुरुआत होगी. राजधानी के महावीर मंदिर, पंच शिव मंदिर, शिव मंदिर खाजपुरा, बाेरिंग रोड शिव मंदिर सहित सभी मंदिरों में शिव पार्वती की पूजा की तैयारी पूरी हो गयी है.
घर पर पूजा करें, तो इस प्रकार कर सकते हैं
पं श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि यदि आप भी घर पर पूजा कर रही हैं तो घर को लीप पोत कर स्वच्छ कर केले के वृक्ष पत्रादि के खंभे आरोपित करके तोरण पताकाें से मंडप को सजाएं, मंडप की छत में सुन्दर वस्त्र लगावें, शंख-मृदंग आदि बाजे बजायें और सुंदर मंगल गीत गाएं. इस मंडप में पार्वती समेत बालू का शिवलिंग स्थापित करें, इसके बाद पूजन करें. चंदन अक्षत, धूप से पूजन करके ऋतु के अनुकूल फल मूल का नैवेद्य अर्पण करें. पूजा के बाद दान करें. पूजा करके और कथा सुनकर यथा शक्ति ब्राह्मणों को दक्षिणा दे. यदि हो सके तो सौभाग्य सूचक वस्तुएं भी दान करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें