13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन भुगतान पर लगी रोक हटी

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रयास के बाद राज्य के नियोजित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन भुगतान पर लगायी गयी रोक बुधवार को वित्त विभाग की ओर से हटा ली गयी. इसके लिये राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला पर्षद व विभिन्न नगर निकायों के नियोजित, 22,741 माध्यमिक […]

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रयास के बाद राज्य के नियोजित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन भुगतान पर लगायी गयी रोक बुधवार को वित्त विभाग की ओर से हटा ली गयी.
इसके लिये राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला पर्षद व विभिन्न नगर निकायों के नियोजित, 22,741 माध्यमिक शिक्षक, 11,588 उच्च माध्यमिक व 1,896 पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में एक अरब से अधिक की राशि सहायक अनुदान की विमुक्ति व व्यय के लिये स्वीकृत की गयी है.
साथ ही राज्य के अराजकीय प्रस्वीकृत 531 संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी के वेतन आदि भुगतान की निकासी पर रोक को भी वित्त विभाग ने सशर्त कोषागार से निकासी का आदेश निर्गत कर दिया है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की अोर से वित्त मंत्री सुशील मोदी से मिल कर विभाग की ओर से निकासी पर लगायी गयी रोक हटाने का अपील की गयी थी. अब 31 अक्तूबर तक शिक्षा विभाग महालेखाकार कार्यालय में पूर्व के निकासी का समायोजन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें