22 को हड़ताल पर रहेंगे सभी बैंकों के कर्मी

पटना. यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस ने 22 अगस्त को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस (बिहार इकाई) ने कहा कि 22 अगस्त को आठ लाख से अधिक बैंक कर्मचारी तथा अधिकारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल पर जाने से पहले कर्मचारी 21 अगस्त को सभी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2017 9:57 AM

पटना. यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस ने 22 अगस्त को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियंस (बिहार इकाई) ने कहा कि 22 अगस्त को आठ लाख से अधिक बैंक कर्मचारी तथा अधिकारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल पर जाने से पहले कर्मचारी 21 अगस्त को सभी प्रमुख बैंकों के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.

इसमें ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस, इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन, नेशनल आॅर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स, नेशनल आॅर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के सभी सदस्य शामिल हैं.

मौके पर पीडी सिंह, यूके सिंह, अजीत मिश्रा, ठाकुर अरुण कुमार सिन्हा, कुमार अरविंद, जेपी दीक्षित ने कहा कि प्रमुख मांगों में सरकारी बैंकों के निजीकरण तथा विलय पर रोक लगायी जाये. साथ ही कॉरपोरेट ऋणों की वसूली, बड़े-बड़े दोषी ऋणियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे, बैंक बोर्ड ब्यूरो का विघटन, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति योजना का क्रियान्वयन आदि शामिल हैं. स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना शामिल हैं. इस बिंदु पर सरकार को जल्द ध्यान देना होगा.

Next Article

Exit mobile version