9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या में 35 नामजद, 60 अज्ञात पर प्राथमिकी

पटना सिटी. खाजेकलां घाट पर शुक्रवार को 28 वर्षीय प्रकाश कुमार यादव की ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या के बाद लाश को गंगा में फेंक दिया गया था. शनिवार को भी पुलिस ने लाश की तलाश करायी. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गोताखोर राजेंद्र सहनी के साथ फतुहा तक पुलिस दल ने गंगा में […]

पटना सिटी. खाजेकलां घाट पर शुक्रवार को 28 वर्षीय प्रकाश कुमार यादव की ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या के बाद लाश को गंगा में फेंक दिया गया था. शनिवार को भी पुलिस ने लाश की तलाश करायी. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गोताखोर राजेंद्र सहनी के साथ फतुहा तक पुलिस दल ने गंगा में लाश को ढूंढा, लेकिन देर शाम तक लाश नहीं मिली. अब रविवार को फिर से लाश की तलाश करायी जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के मामले में 35 नामजद और 60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

किया गया है. इनमें चार की गिरफ्तारी हुई है.थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के मामले में स्लम बस्ती की तीन महिलाओं मधु कुमारी, जूली कुमारी व सीमा देवी के साथ युवक विकास को गिरफ्तार किया गया है.

शनिवार को चारों को जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि शुक्रवार प्रकाश सुबह मंदिर से आने के बाद घर में प्रवेश कर रहा था, तभी पच्चीस-तीस की संख्या में रहे स्लम बस्ती के लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद ईंट- पत्थर से कुचल कर दादी कौशल्या देवी के आंखों के सामने उसकी हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें