13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर सरकार देख चीन ने की घुसपैठ :शाहनवाज

पटना : चीन हमारी सीमा में 19 किमी घुस आया है, पाकिस्तान के जेल में सर्वजीत पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन यूपीए सरकार खामोश बैठी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी पार्टी विदेश नीति पर राजनीति नहीं करती, लेकिन इन घटनाओं पर हम चुप नहीं रह सकते. उन्होंने कहा, […]

पटना : चीन हमारी सीमा में 19 किमी घुस आया है, पाकिस्तान के जेल में सर्वजीत पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन यूपीए सरकार खामोश बैठी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी पार्टी विदेश नीति पर राजनीति नहीं करती, लेकिन इन घटनाओं पर हम चुप नहीं रह सकते. उन्होंने कहा, चीन की हिम्मत भी काफी बढ़ गयी है. केंद्र में कमजोर सरकार के कारण ऐसा हो रहा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने डेढ़ साल पहले ही पीएम को आगाह किया था. जेपीसी का इस्तेमाल यूपीए सरकार रक्षा कवच के रूप में कर रही है. केंद्र सीबीआइ का भी दुरुपयोग कर रहा. कोयला घोटाले की जांच रिपोर्ट पीएमओ कार्यालय को दिखायी गयी. भाजपा को प्रधानमंत्री व कानून मंत्री का इस्तीफा चाहिए.

भाजपा-जदयू में चल रही खींचतान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गंठबंधन में सब कुछ मीठा-मीठा हो, तो डायबिटीज हो जायेगा. उन्होंने कहा कि दोनों दलों की दोस्ती सबसे पुरानी दोस्ती है. बिहार की जनता ने हमारी दोस्ती पर मुहर लगायी है. चुनाव के पहले अक्सर दोनों दलों के अलग होने की हवा विपक्ष उड़ाता है.

संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख, प्रेमरंजन पटेल, राम किशोर सिंह, संजय टाइगर, विजय सिन्हा व प्रदेश महामंत्री प्रो सूरज नंदन मेहता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें