Advertisement
जन्मे कन्हाई, बाजे बधाई
जन्माष्टमी. राजधानी में आयोजित हुए कई कार्यक्रम पटना : आधी रात में जन्मे कन्हाई और पटना में बाजे बधाई… कुछ इसी तरह बधैया गाकर राजधानी में जन्माष्टमी का पर्व पूरे उल्लास व पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया. रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ ही कई मंदिरों में नंद के घर आनंद भयो, जय […]
जन्माष्टमी. राजधानी में आयोजित हुए कई कार्यक्रम
पटना : आधी रात में जन्मे कन्हाई और पटना में बाजे बधाई… कुछ इसी तरह बधैया गाकर राजधानी में जन्माष्टमी का पर्व पूरे उल्लास व पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया. रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ ही कई मंदिरों में नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंज उठे. श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त कर घरों पर जाकर उपवास खोला. मौके पर मंदिरों व कई जगहों पर झांकियां सजायी गयी.
वहीं, कई सजीव झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही. मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम हुए. रात भर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. लोगों ने अपने छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाया, जो भी अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहे. राजधानी के महावीर मंदिर में एक दिवसीय पूजन भजन का आयोजन किया गया. प्रबंधक नागेंद्र ओझा ने बताया कि मथुरा के साथ ही 15 अगस्त को ही यहां भगवान नंदलाल कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया.
इसे लेकर विशेष पूजा-अर्चना और भजन का कार्यक्रम किया गया. वहीं, महाराणा प्रताप भवन ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण का अलौकिक शृंगार किया गया. एक बजे दिन से भजन व कीर्तन का कार्यक्रम हुआ. अपराह्न 3 बजे से मटकी फोड़ हुआ और संध्या 5 बजे से छप्पन भोग लगाये गये. छप्पन भोग के बाद मनमोहक झाकियां दिखायी गयी. नारनौल अग्रवाल समाज की ओर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.
मंदिरों में नंदोत्सव की धूम
पटना सिटी : जन्माष्टमी के दूसरे दिन बुधवार को मंदिरों में नंदोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. पालने विराजे भगवान श्रीकृष्ण की मनोरम छवि की लोगों ने पूजा की. भगवान के समक्ष बच्चों ने नंदलाल के जन्म पर जय-जय कन्हैया लाल की मदन गोेपाल के उद्घोष से मथुरा व वृंदावन की झांकी पेश की.मच्छरहट्टा स्थित गोपीनाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, हाजीगंज स्थित सांवलिया जी मंदिर, लल्लू बाबू के कूंचा स्थित राधाकृष्ण मंदिर, श्याम प्रभु मंदिर व चैतन्य महाप्रभु मंदिर, मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर, श्याम प्रभु मंदिर ,खाजेकलां स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी आदि में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
इस्कॉन द्वारा एसकेएम में शाम 6.30 से 12 बजे तक हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. देश-विदेश से पहुंचे संतों ने जन्माष्टमी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वृंदावन से आयी टीम की ओर से कृष्ण लीला, माखनचोरी, गोवर्धन लीला, गैया और गोपाल के साथ ही फूलों की होली और नंदोत्सव की प्रस्तुति दी गयी. दूसरे दिन आचार्य श्रीमद स्वामी प्रभुपाद जी का 71वां आविर्भाव दिवस मनाया गया. अवसर पर स्वामी प्रभुपाद जी के अनुयायियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया और पंचगव्य से अभिषेक किया गया.
श्री श्याम मंडल द्वारा दादीजी मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन कोलकाता से आये प्रीतम डांस ग्रुप की ओर से राधाकृष्ण रास लीला का आयोजन किया गया. रासलीला को देख हजारों महिलाएं व पुरुष भाव-विभोर हो गये. कुंज बिहारीजी के भजन के बाद कोलकाता से आये सुमित शर्मा एंड पार्टी ने अपने भजन झुक गये बड़े–बड़े सरदार, तेरी मोर छवि के आगे तथा, जशोदा जायो लल्ला, मचायो है आज हल्ला, सुना कर सबको भाव-विभोर कर दिया. इसके बाद बदायूं (यूपी) से आये प्रतोष शर्मा फकीरा ने श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार
है, तू ही मेरा पतवार है. छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, छोटे से मेरे मदन गोपाल गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. भजन के बाद कुंज बिहारीजी ने कृष्णजी से मटकी फोड़ कराया. जन्माष्टमी महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को दादी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया.
करीब 2000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सुबह से ही लोगों का तांता श्याम प्रभु के दर्शन को लगा हुआ था. भक्तगण पूजा आरती कर रहे थे तथा श्यामबाबा को चूरमे का प्रसाद चढ़ा रहे थे. श्री श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष चांद बिहारी अग्रवाल ने बताया की सुबह से ही महिलाएं व पुरुष दर्शन को आ रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement