10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों ने छह ट्रक चालकों को बंधक बना कर लूटा

दुल्हिनबाजार : रविवार की रात प्रखंड क्षेत्र के सीही गांव स्थित उच्च विद्यालय के पास पाली मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर हथियार से लैस घात लगाये अपराधियों ने आधा दर्जन ट्रक चालकों को बंधक बनाकर लूट लिया. वहीं अपराधियों ने ट्रक चालकों के साथ मारपीट भी किया. ग्रामीणों के अनुसार देर रात रविवार को सिंही गांव […]

दुल्हिनबाजार : रविवार की रात प्रखंड क्षेत्र के सीही गांव स्थित उच्च विद्यालय के पास पाली मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर हथियार से लैस घात लगाये अपराधियों ने आधा दर्जन ट्रक चालकों को बंधक बनाकर लूट लिया. वहीं अपराधियों ने ट्रक चालकों के साथ मारपीट भी किया.
ग्रामीणों के अनुसार देर रात रविवार को सिंही गांव स्थित उच्च विद्यालय के पास हथियार से लैस अपराधियों ने गुजर रहे आधा दर्जन ट्रकों को रोकवाकर बंधक बना लिया और चालकों के साथ मारपीट कर नकद रुपये, मोबाइल व घड़ी छीन लिए.
वहीं पीड़ित ट्रक चालक पाठक मिल्की निवासी बृजलाला यादव के पुत्र योगेंद्र यादव ने बताया कि जब मैं ट्रक लेकर घटनास्थल पर पहुंचा तो आठ की संख्या में मौजूद बंदूक व पिस्तौल से लैस लुटेरों ने पहले से ही चार ट्रकों को रोक रखा था और अन्य कई चालको को लूट चुका था. उन्होंने बताया कि मेरे पास से लुटेरों ने 56 सौ रुपये नकद, एक मोबाइल व एक घड़ी लूट लिया व काफी मारपीट किया. वही पुलिस की आने की आहट पाकर अपराधियों ने वहां से फरार हो गया.
जबकि पुलिस ने वहां खड़े ट्रकों व चालको को जाने दिया. वहीं दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने लूटपाट की घटना से इनकार करते हुए बताया कि लुटेरे घटना को अंजाम देने के लिए सड़क पर लकड़ी के लट्ठे व ईंट रोड़े रखकर वाहनों को रोकने के लिए अवरोध बना ही रहा था कि इचीपुर गांव स्थित पुलिस पिकेट से लौट रही पुलिस को देखकर सभी लुटेरे भाग निकला. लुटेरों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें