Advertisement
राहत और बचाव के लिए जो भी होगा, हम करेंगे
सीएम ने िकया हवाई सर्वेक्षण, कहा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पूर्णिया प्रमंडल के बाढ़ग्रस्त चारों जिलों पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से हुई तबाही को जायजा लिया. साथ ही मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत व बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिये. लौटने […]
सीएम ने िकया हवाई सर्वेक्षण, कहा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पूर्णिया प्रमंडल के बाढ़ग्रस्त चारों जिलों पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से हुई तबाही को जायजा लिया. साथ ही मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत व बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिये.
लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में रविवार से ही राहत व बचाव के काम युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं. इसके लिए जो कुछ भी जरूरी होगा, वे सारे काम किये जायेंगे. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट गिराये जा रहे हैं.
उन्होंने मांग के अनुसार तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद भी दिया. सीएम मंगलवार को पटना में झंडोत्तोलन के बाद दरभंगा, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे व राहत कार्यों का जायजा लेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी का प्रवाह, खासकर महानंदा नदी व कनकई नदी में बहुत तेज था. फ्लैश फ्लड के बाद जैसा नुकसान होता है, वैसा ही नुकसान देखने को मिला है. काफी सड़कें टूटी हैं. कई जगह पुलों पर भी असर पड़ा है.
फोर लेन पर महानंदा नदी के ऊपर बने पुल पर एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को रोकना पड़ा है. सीएम ने कहा कि चंपारण और सीतामढ़ी में सेना की तैनाती की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सारे काम होंगे. रिलिफ कैंप भी चलेंगे और जो रिलिफ कैंप में रहना पसंद नहीं करते हैं, उनके लिए भोजन का इंतजाम किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अररिया और किशनगंज का बड़ा हिस्सा, पूर्णिया के तीन प्रखंड और कटिहार का एक प्रखंड अब तक बाढ़ से पीड़ित है. लेकिन, सबसे ज्यादा पीड़ित अररिया शहर, फारबिसगंज और किशनगंज शहर है. कोई सोच भी नहीं सकता है कि अररिया और किशनगंज की चारों तरफ पानी फैल सकता है.
अब तक लोगों का अनुभव इस प्रकार का नहीं रहा है. मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण से लौटने के तुरंत बाद 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पथ, आपदा प्रबंधन व ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ बैठक की, जबकि सर्वेक्षण से पहले पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर आपदा प्रबंधन मंत्री एवं अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement