पटना: खगौल-दीघा 132 केवीए ट्रांसमिशन लाइन के क्षतिग्रस्त होने से पटना पश्चिमी इलाके के आधे हिस्से में बिजली संकट रविवार से ही जारी है. गुरुवार को खगौल-दो फीडर से न्यू व ओल्ड दीघा और आरबीआइ पावर सब स्टेशनों को जोड़ा गया है. इसके साथ ही पटेल नगर पावर सब स्टेशन को एसके पुरी सब स्टेशन से जोड़ कर वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.
इससे पिछले चार दिनों के बाद गुरुवार को बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हुआ, लेकिन लोडशेडिंग की समस्या जारी है. इधर, ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करने के लिए वरीय अभियंता व ज्वाइंट विशेषज्ञ दिन-रात काम कर रहे हैं. क्षतिग्रस्त सर्किट को ज्वाइंट किया जा रहा है. अगर ज्वाइंट हो गया, तो लाइन को गरम करने में भी वक्त लगेगा. बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक (जन संपर्क) हरेराम पांडेय ने बताया कि संभावना है कि शुक्रवार को ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त कर दीघा ग्रिड को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर दिया जाये.
दो से तीन घंटे पर हो रही लोडशेडिंग : खगौल-दो फीडर और पटेल नगर से प्रभावित पावर सब स्टेशनों को जोड़ने के बाद लोडशेडिंग की समस्या कम हुई है, लेकिन हर दो-तीन घंटे के बाद आधे से एक घंटे के लिए बिजली गुल हो रही है. गुरुवार की दोपहर बाद लोडशेडिंग कम हो गयी. लेकिन, राजीव नगर, दीघा के इलाका, बाटा फैक्टरी के आसपास के इलाका, जगदेव पथ आदि इलाकों में दो से तीन घंटों तक लगातार लोड शेडिंग की गयी. वहीं बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, आनंदपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, एसके पुरी, शिव पुरी, पुनाईचक, एजी कॉलोनी आदि इलाकों में आधे से एक घंटा तक लोडशेडिंग की जा रही है. यह सिलसिला दिन-रात जारी रहा.
इन इलाकों में हो रही कटौती : राजीव नगर, कुर्जी, दीघा-आशियाना रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, नेहरू नगर, इंद्रपुरी, मेश नगर, नॉर्थ एसके पुरी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, खाजपुरा, एक्साइज कॉलोनी, शिवपुरी, मैनपुरा, समनपुरा, एजी कॉलोनी, एसके पुरी, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, बुद्धा कॉलोनी, पुनाईचक, आनंदपुरी, कौटिल्य नगर, जगदेव पथ, गोला रोड, बेली रोड का कुछ हिस्सा, दानापुर, बाटा फैक्टरी के आसपास सहित कई मोहल्ले हैं, जहां एक से लेकर तीन घंटे तक लोडशेडिंग की गयी.