9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना को स्मार्ट बनाने को निविदा में 25 कंपनियों ने लिया भाग

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में पटना को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिये पीएमसी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट के चयन को लेकर बैठक हुई, जिसमें निविदा के पूर्व बैठक में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के 25 कंसलटेंट कंपनी व एजेंसी ने भाग लिया. मौके पर आयुक्त […]

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में पटना को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिये पीएमसी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट के चयन को लेकर बैठक हुई, जिसमें निविदा के पूर्व बैठक में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के 25 कंसलटेंट कंपनी व एजेंसी ने भाग लिया. मौके पर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी पटना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता के साथ-साथ समय पर कार्यों के निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करायी जायेगी.

वहीं, कंसलटेंसी चयन के लिए आमंत्रित निविदा के आलोक में 4 से 16 अगस्त तक आरएफपी डाउनलोड किया जायेगा तथा एजेंसी 17 सितंबर, 2017 के चार बजे अपराह्न तक अपना प्रस्ताव समर्पित करेगी.


बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, अधीक्षण अभियंता, केंद्रीय पथ अंचल, पटना, राकेश कुमार, आयुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी, अनिल कुमार, आयुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें