दुल्हिनबाजार. शुक्रवार की मध्य रात एसआइटी की टीम ने रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना, जीतन छपरा व निसरपुरा गांव में बालू माफियाओं के घर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार एसआइटी की टीम ने शुक्रवार की रात बालू माफिया धाना गांव निवासी रामाकांत यादव, निसरपुरा गांव निवासी अमीन मियां व जीतन छपरा गांव निवासी बिहारी यादव की घर में छापेमारी की.
इस दौरान बालू माफियाओं के घरों से एसआइटी की टीम ने मोबाइल फोन, पासबुक व आवश्यक कागजात जब्त किये. वहीं सभी बालू माफियाओं को एसआइटी की टीम को गांव में आने की भनक लग चुका थी, जिससे वे लोग घर छोड़ कर फरार हो गये. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.