17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला अधिकारी की बोलेरो से मौत पर आक्रोश, उग्र भीड़ ने सीडीपीओ और बीडीओ को पीटा, गाड़ी फूंकी

जहानाबाद. घोसी मार्ग पर काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत हाटी मोड़ के पास शनिवार को सुबह हुलासगंज की सीडीपीओ की बोलेरो से कुचल कर जमालपुर (काको) निवासी रामानंद प्रसाद यादव की मौत हो गयी और जोलहबिगहा गांव की लक्ष्मीनिया देवी घायल हो गयी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सीडीपीओ संगीता कुमारी और […]

जहानाबाद. घोसी मार्ग पर काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत हाटी मोड़ के पास शनिवार को सुबह हुलासगंज की सीडीपीओ की बोलेरो से कुचल कर जमालपुर (काको) निवासी रामानंद प्रसाद यादव की मौत हो गयी और जोलहबिगहा गांव की लक्ष्मीनिया देवी घायल हो गयी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सीडीपीओ संगीता कुमारी और घटनास्थल पर पहुंचे काको के बीडीओ नवकंज कुमार के साथ मारपीट की.

सूचना पर पहुंचे भेलावर ओपी के एक दारोगा पर उग्र लोगों ने हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पदाधिकारियों एवं पुलिस पर पथराव किया और सीडीपीओ की बोलेरो को भी फूंक दिया.

सूचना मिलने पर जहानाबाद के डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी मनीष कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें