सूचना पर पहुंचे भेलावर ओपी के एक दारोगा पर उग्र लोगों ने हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पदाधिकारियों एवं पुलिस पर पथराव किया और सीडीपीओ की बोलेरो को भी फूंक दिया.
सूचना मिलने पर जहानाबाद के डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी मनीष कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया.