17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों मोहल्लों में अब भी जलजमाव

पटना सिटी : दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने चहुंओर पानी-पानी कर दिया है. स्थिति यह है कि एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में कायम जलजमाव की समस्या से मुश्किल में लोगों की जिंदगी आ गयी है. गुरुवार की सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश से अस्पताल से लेकर सड़क व […]

पटना सिटी : दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने चहुंओर पानी-पानी कर दिया है. स्थिति यह है कि एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में कायम जलजमाव की समस्या से मुश्किल में लोगों की जिंदगी आ गयी है. गुरुवार की सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश से अस्पताल से लेकर सड़क व गली-मोहल्लों में बारिश का पानी जमा हो गया है.
नालंंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के औषधि विभाग (मेडिसिन) के वार्ड व आइसीयू में पानी आ गया है. इसी प्रकार अस्पताल आनेवाले मार्ग, अगमकुआं स्थित टीबीडीसी केंद्र के प्रवेश द्वार व मार्ग, नशा मुक्ति केंद्र व संक्रामक रोग अस्पताल परिसर में भी पानी जमा है. दीदारगंज कटरा बाजार परिसर, गुरु के बाग जानेवाले मार्ग में भी जलजमाव है. सिटी स्कूल मैदान व रघुनाथ हाइस्कूल परिसर के साथ तंग गलियों व संपर्क पथों में गुरु गोबिंद पथ,जंगली प्रसाद लेन, नयी गली, बाग मालू खां, गुलजारबाग से दादर मंडी,ट्रांसपोर्ट नगर, अगमकुआं, मुसल्लहपुर हाट बाजार समिति, शनिचरा पथ, शाहगंज आदि संपर्क पथ व मुख्य मार्ग ऐसे हैं, जहां जलजमाव हो गया गया है.
बीमारी से परेशान होकर अधेड़ ने ट्रेन से कट दी जान
पटना सिटी. पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशनों के बीच शुक्रवार की दोपहर ट्रेन से कट कर अधेड़ ने जान दे दी. पुलिस ने घटनास्थल के पास से मिले बटुआ से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कहा गया कि वह बीमारी से परेशान होकर अपनी जान दे रहा है.
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगल तालाब निवासी 55 वर्षीय जवाहर रजक ने कन्या मंदिर के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर जान दे दी. हालांकि, सुसाइड की सूचना मिलने के बाद भी एक घंटे देर से रेल पुलिस पहुंची और दो टुकड़े में बंटे शव काे एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रेल पुलिस की मानें, तो सुसाइड नोट में लिखा था कि जो भी कर रहे सोच समझ कर कर रहे हैं. इसमें किसी का दोष नहीं है क्योंकि बहुत बीमारी से परेशान हैं. फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल की बात कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें