Advertisement
फोर लेन से जुड़ेंगे सभी जिला मुख्यालय : मंत्री
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य में सड़कों का नेटवर्क विस्तार करने के लिए रोडमैप तैयार होगा. इसमें सभी जिला मुख्यालयों को फोर लेन से जोड़ने की याेजना है. सभी अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों व ब्लॉक को टू लेन से जोड़ा जायेगा. इसके लिए सर्वे कर विस्तृत डीपीआर तैयार करने […]
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य में सड़कों का नेटवर्क विस्तार करने के लिए रोडमैप तैयार होगा. इसमें सभी जिला मुख्यालयों को फोर लेन से जोड़ने की याेजना है. सभी अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों व ब्लॉक को टू लेन से जोड़ा जायेगा.
इसके लिए सर्वे कर विस्तृत डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव बोल रहे थे. समीक्षा में प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, निगम के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर आदि उपस्थित थे. उपमुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उन्होंने निगम कार्यालय में इंजीनियरों व कांट्रैक्टरों को आमने-सामने बैठा कर परियोजनाओं के काम में होनेवाली समस्याओं को चिह्नित कर समाधान करने की समय सीमा तय की गयी.
इससे समय पर कार्य के पूरे होने की संभावना है. मंत्री ने कहा कि एनडीए वन सरकार में शुरू कई सड़कों का निर्माण काम अब भी अधूरा है. उसे तेजी से पूरा किया जायेगा.
स्टेट हाइवे 68, 69, 81, 90 व 87 दिसंबर तक टू लेन तैयार हो जायेगा. जबकि स्टेटहाइवे 88 मार्च 2018 व स्टेट हाइवे 78 जून 2018 तक पूरा होगा. जमीन अधिग्रहण की समस्या के समाधान के लिए अलग सेल बना है.
गंगा पथ में इस माह एलायनमेंट होगा फाइनल
मंत्री ने कहा कि इस माह के अंत तक गंगा पथ में एलायनमेंट फाइनल कर लिया जायेगा. इसका ग्राउंड सर्वे कराया जा रहा है.
गंगा पथ को कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल व फोर लेन से जोड़ा जायेगा. बख्तियारपुर-ताजपुर में लांचिंग मशीन के गिरने के कारण काम में बाधा आयी. पुल का निर्माण जुलाई 2019 तक पूरा होगा. एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड मार्च तक कंपलीट होगा. गांधी सेतु के समानांतर नये फोर लेन पुल का डीपीआर तैयार है.
फाइनल स्वीकृति अगले माह तक हो जायेगा. आरा-मोहनिया एनएच सड़क को तीन माह में सुधार करने का काम होगा. कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल निर्माण में दो पायलिंग का काम हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement