14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोटी कटने की अफवाह पटना सिटी पहुंची

पटना सिटी़ : चोटी कटवा की अफवाह अब पटना सिटी में भी पहुंच गयी है. बताया जाता है कि अख्तरी खातून ने मंगलवार दोपहर घर में रही अपनी 15 वर्षीय छोटी बेटी शना परवीन को धुले कपड़े छत पर सूखने के लिए देने को कहा. दोपहर लगभग 12 बजे मां का आदेश मान बेटी छत […]

पटना सिटी़ : चोटी कटवा की अफवाह अब पटना सिटी में भी पहुंच गयी है. बताया जाता है कि अख्तरी खातून ने मंगलवार दोपहर घर में रही अपनी 15 वर्षीय छोटी बेटी शना परवीन को धुले कपड़े छत पर सूखने के लिए देने को कहा. दोपहर लगभग 12 बजे मां का आदेश मान बेटी छत पर कपड़ा फैलाने जाती है. इसके बाद वह नीचे आती है. तब तक बाथरूम से मां अख्तरी खातून निकल कर कमरे में आती है. इसके शना मां से कहती है कि वह नहा कर आती है. इसके बाद वह बाथरूम में जाती है और बंधी चोटी को खोलती है, तो चोटी कटी मिलती है.
खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा स्थित आमीन कॉलोनी में मो नइम के मकान में किराये पर रहनेवाले मो अशद ने बताया कि वे बैग बनाने व सिलने का कारखाना लोदी कटरा में चलाते हैं. दोपहर सवा 12 बजे घर से फोन आया कि बेटी शना की चोटी कट गयी है. खाजेकलां थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर गयी थी. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को काेई आवेदन नहीं दिया है. हालांकि, बाल कटा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें