पटना: बच्चे ने गलती से आपके मोबाइल सेट पर पानी या चाय गिरा दिया. दुर्घटना में मोबाइल टूट गया या फिर इसकी चोरी हो गयी, तो परेशान होने की अब जरूरत नहीं. कार, बाइक, घर, दुकान की तरह अब आप अपने मोबाइल का भी इंश्योरेंस करा सकते हैं. इसकी मरम्मत का जो भी चार्ज लगेगा, उसका वहन इंश्योरेंस कंपनी करेगी.
एप्स डेली कंपनी ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस के साथ मिल कर मोबाइल बीमा की शुरुआत की है. डैमेज होने की स्थिति में मोबाइल बनवाने पर जितना चार्ज लगेगा, उसमें से पांच प्रतिशत राशि काट कर भुगतान की जायेगी. चोरी की स्थिति में खरीदने के बाद मोबाइल जितना पुराना होगा, उसी के अनुसार राशि काटी जायेगी.
499 रुपये देना होगा : स्मार्टफोन मोबाइल का ही इंश्योरेंस होगा. 8,000 रुपये से कम मूल्य के मोबाइल के लिए 499 रुपये, आठ हजार से ऊपर एवं 15,000 रुपये से कम के मोबाइल के लिए 999 रुपये एवं 15,000 रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल के लिए 1,749 रुपये प्रीमियम देना होगा.
15 दिनों के भीतर कराना होगा इंश्योरेंस : नया मोबाइल लेने के 15 दिनों के भीतर ही इंश्योरेंस कराना होगा. इसके बाद मोबाइल का इंश्योरेंस नहीं किया जा सकेगा. यह एक साल के लिए वैध होगा. चोरी, छिनतई, लिक्विड डैमेज एवं एक्सिडेंटल डैमेज पर क्लेम किया जा सकेगा. पटना के 12 मोबाइल स्टोर पर मोबाइल बीमा की सुविधा है.
चोरी होने पर 24 घंटे के अंदर देनी होगी सूचना : मोबाइल चोरी होने की स्थिति में कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर 24 घंटे के अंदर सूचना देनी होगी. डैमेज होने की स्थिति में तीन दिनों के भीतर सूचना देनी होगी. मोबाइल उपभोक्ता को कंपनी की ओर से एक लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड दिया जायेगा.