पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप राज्य सरकार फसल उत्पादन के साथ-साथ बागवानी फसलों की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जायेगा. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना राज्य में बागवानी विकास को गति देने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य की सहायता से शुरू किया गया है.
इसके तहत जलवायु के अनुरूप क्षेत्र आधारित विभिन्न कार्य-नीतियों के माध्यम से बागवानी क्षेत्र का समग्र विकास किया जायेगा. बागवानी उत्पादन में वृद्धि व कृषि परिवारों की आय में वृद्धि होगी. बागवानी मिशन को कार्यान्वित करने के लिए चयनित 23 जिलों में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बागवानी विकास समिति गठित है.
जिन जिलों में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना नहीं है वहां मुख्यमंत्री बागवानी मिशन,चल रहा है. राज्य के सभी जिलों में बागवानी उत्पादों के उत्पादन, संग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण एवं आधारभूत बाजार संरचनाओं पर किसानों को सहायता अनुदान दिया जायेगा.