17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा 2018: प्रक्रिया में किया गया कुछ बदलाव, 16 से 25 तक होगा रजिस्ट्रेशन

पटना: बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से 25 अगस्त तक होगा. समिति की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है. वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर […]

पटना: बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से 25 अगस्त तक होगा. समिति की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है. वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए समिति की ओर से एजेंसी का चयन किया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए पूरे राज्य में कुल 189 रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाये गये हैं. विद्यार्थियों द्वारा आवेदन भरते समय गलतियां न हों, इसलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा.
सभी अनुमंडलों में होगा एक रजिस्ट्रेशन केंद्र
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए राज्य के सभी अनुमंडल में एक रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाया गया है. रजिस्ट्रेशन कराने के पहले विद्यालयों के प्राचार्य द्वारा समिति के वेबसाइट www.biharboard.ac.in से रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र का फॉर्मेट डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को भरने के लिए दिया जायेगा. 16 से 25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर भरा जाना है. विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने की तिथि 5 से 15 सितंबर तक निर्धारित की गयी है.

नियमित छात्रों के रजिस्ट्रेशन शुल्क 220 और स्वतंत्र के लिए 320 रुपया
नियमित परीक्षार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 220 रुपया अौर विलंब शुल्क के साथ 100 रुपया है. वहीं स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 320 रुपया और विलंब शुल्क 100 रुपया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क दिनांक 23 से 30 सितंबर के बीच जमा किया जाएगा. यदि इस दौरान शुल्क जमा नहीं कर पाये तो विलंब शुल्क के साथ एक से 10 अक्तूबर के बीच शुल्क जमा कराया जा सकेगा.
26 से 31 अगस्त के बीच सभी सरकारी विद्यालयों द्वारा भरा गया आवेदन पत्र एजेंसी के सेंटर पर भेजा जायेगा. मान्यता प्राप्त विद्यालय का रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 26 से 28 अगस्त के बीच में जमा होगा. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी जमा किये आवेदन पत्र को एजेंसी के सेंटर पर 28 से 31 अगस्त तक उपलब्ध करायेंगे. विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भेजने की तिथि 16 से 22 सितंबर है.
10 और 11 को प्राचार्यों की होगी बैठक
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से पूर्व सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा 10 और 11 अगस्त को विद्यालयों के प्राचार्य की बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में विद्यालयों के प्राचार्य को रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी नियमों, प्रावधानों की जानकारी दी जायेगी. यदि किसी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तो इसकी जिम्मेदारी विद्यालयों के प्राचार्य की होगी.
हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
रजिस्ट्रेशन संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए समिति द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ऑनलाइन पंजीयन आवेदन पत्र भरने में असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612–2222513, 2232074, 2232227, 2232239, 2232257, 7835049877, 7835049878, 7835049879 पर या इमेल आइडी bseb.helpdesk@gmail.com पर जानकारी दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें