Advertisement
छात्रा भाई के साथ गयी फिल्म देखने, अपहरण का शोर, पुलिस रही हलकान, भाई ने खोली पोल
छात्रा निजी स्कूल की आठवीं कक्षा की है छात्रा स्कूल से पैरेंट्स के मोबाइल पर आया मैसेज, मची खलबली पटना : गांधी मैदान इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के आठवीं कक्षा की छात्रा व उसके छोटे भाई के अपहरण का हल्ला उड़ा और उन्हें तलाश करने में पुलिस हलकान रही. पुलिस जब मामले की […]
छात्रा निजी स्कूल की आठवीं कक्षा की है छात्रा
स्कूल से पैरेंट्स के मोबाइल पर आया मैसेज, मची खलबली
पटना : गांधी मैदान इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के आठवीं कक्षा की छात्रा व उसके छोटे भाई के अपहरण का हल्ला उड़ा और उन्हें तलाश करने में पुलिस हलकान रही. पुलिस जब मामले की तह पर पहुंची तो सामने आया कि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था. उसके पांच साल के छोटे भाई ने सारी पोल खोल दी और बता दिया कि दीदी आज स्कूल नहीं गयी थी, वह फिल्म देखने गयी थी. मां से डांट नहीं सुनना पड़े, इसके छात्रा ने अपहरण की पूरी कहानी गढ़ दी थी.
डांट न पड़े, इसलिए गढ़ी अपहरण की कहानी
बताया जाता है कि पीएमसीएच के एक नर्स की बेटी आठवीं की छात्रा गांधी मैदान स्थित अपने स्कूल के लिए सुबह में अपने छोटे भाई के साथ स्कूल जाने के लिए निकली, लेकिन स्कूल की बजाय वह सिनेमा हॉल में फिल्म देखने चली गयी. सिनेमा हॉल में कुछ गड़बड़ी हुई तो लोगों ने हंगामा किया और वह भी सिनेमा हॉल से बाहर निकल कर वापस अपने घर चली आयी.
वह घर में चुपके से दाखिल हुई और अपने छत पर जा कर छिप गयी, ताकि स्कूल का समय खत्म होने पर वह वापस अपने घर जाये. इसी बीच जब वह स्कूल पर नहीं पहुंची तो तुरंत ही पैरेंट्स के मोबाइल पर उसके स्कूल नहीं आने का मैसेज आ गया. इससे घबरा कर मां ने तुरंत ही गांधी मैदान पुलिस को मामले की जानकारी दी और छात्रा व उसके छोटे भाई की खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच छात्रा छत से नीचे उतर कर आ गयी और पुलिस व मां काे बताया कि उसे एक महिला मिल गयी थी और वह टेंपों में बैठा कर कदमकुआं की ओर ले जा रही थी, लेकिन दोनों किसी तरह से टेंपो से उतर कर भाग गये और फिर 20 रुपया किसी से मांग कर घर पर पहुंची.
छात्रा की बात सुन पुलिस ने उसके पांच साल के भाई से पूछताछ की तो उसने बता दिया कि वह दीदी के साथ फिल्म देखने गया था और छत पर था. इसके बाद छात्रा की पोल खुल गयी और परिजनों ने उसे डांट पिलायी. मामला को लेकर हलकान रही पुलिस ने भी राहत की सांस ली. इस संबंध में किसी प्रकार का मामला गांधी मैदान थाने में दर्ज नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement