Advertisement
15 से पहले होंगी 120 तरह की दवाएं
पीएमसीएच : मरीजों के लिए राहत भरी खबर पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अब उनको 120 तरह की दवाएं जल्द मिलनी शुरू हो जायेंगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि पीएमसीएच में 15 अगस्त से पहले मरीजों को लगभग सभी दवाएं […]
पीएमसीएच : मरीजों के लिए राहत भरी खबर
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अब उनको 120 तरह की दवाएं जल्द मिलनी शुरू हो जायेंगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि पीएमसीएच में 15 अगस्त से पहले मरीजों को लगभग सभी दवाएं मिलने लगेंगी.
पीएमसीएच में अभी 32 दवाएं मरीजों को मिल रही हैं. खासकर ओपीडी में दवाओं की भारी कमी चल रही है. पीएमसीएच ओपीडी में 65 और आइपीडी में 120 दवाओं की जरूरत है. इसके अलावा मंत्री का आदेश आया है कि अस्पतालों में मरीजों को 250 और एंबुलेंस उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
पटना : अस्पताल के बेड पर गंदी चादर होने और कर्मचारियों द्वारा चादर नहीं बदलने या लापरवाही की शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए अस्पताल में नये निर्देश दिए हैं. अब एक ही रंग की चादर दूसरे दिन दिखी तो सख्ती बरती जायेगी. इसको लेकर पीएमसीएच के प्रिंसिपल ने निर्देश जारी किये हैं. गुरुवार को प्रिंसिपल कार्यालय में एक बैठक के दौरान पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार ने ये निर्देश दिये. बैठक में पीएमसीएच के सभी एचओडी व हेल्थ मैनेजर को शामिल किया गया.
प्रिंसिपल ने कहा कि पीएमसीएच में मरीजों के बेड पर रोजाना चादर बदला जाये साथ ही सीनियर डॉक्टर भी हमेशा राउंड लगायें, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके अलावा सभी क्लास में विभागाध्यक्ष जायें और छात्रों से रूबरू हों. डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि बैठक के माध्यम से भी विभागाध्यक्षों व हेल्थ मैनेजरों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसमें मरीजों को बेहतर इलाज मिले, सीनियर डॉक्टर अपने वार्ड में परमानेंट दौरा करें, आदि कई निर्देश जारी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement