Advertisement
विषम परिस्थिति में राजद को काम करने की आदत : इलियास हुसैन
पटना. राजद की 27 अगस्त को होनेवाली रैली की तैयारी समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हो गयी. समिति के संयोजक व विधायक इलियास हुसैन ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान में उपस्थित होंगे. उन्होंने कहा कि राजद को विषम परिस्थिति में काम करने की आदत है. केंद्र सरकार द्वारा […]
पटना. राजद की 27 अगस्त को होनेवाली रैली की तैयारी समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हो गयी. समिति के संयोजक व विधायक इलियास हुसैन ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान में उपस्थित होंगे.
उन्होंने कहा कि राजद को विषम परिस्थिति में काम करने की आदत है. केंद्र सरकार द्वारा राजद प्रमुख को तरह-तरह से प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है. जब से लालू प्रसाद ने भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली की घोषणा की है तभी से भाजपा की बेचैनी बढ़ गयी है. यह ऐतिहासिक रैली होगी. बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. तैयारी समिति के बैठक में रैली की व्यापक सफलता एवं सफल संचालन हेतु 23 उप समिति गठित किया गया है.
और भारतीय जनता पार्टी के लोग देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाह रहे हैं. नीतीश कुमार जो कि कभी संघ मुक्त भारत की बात करते थे आज उनके गोद में बैठ कर काम कर रहे हैं. बैठक में अशोक कुमार सिंह, तनवीर हसन, मुंद्रिका सिंह यादव, शिवचंद्र राम, राधा चरण सेठ, विनोद कुमार यादवेंदु एवं आकाश यादव व युवा राजद के प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद थे.
23 उप समितियां गठित, बनाये गये संयोजक
इसके संयोजक में ड्राफ्ट उप समिति के संयोजक डा तनवीर हसन, मुख्यालय समन्वय उप समिति के चितरंजन गगन, जल संसाधन उप समिति के भाई अरूण कुमार, स्वचछता एवं सेनिटेशन उप समिति के सत्येंद्र पासवान, परिवहन उप समिति के आनंद कुमार यादव उर्फ नंदू यादव, विद्युत व्यवस्था उप समिति के सुनील यादव, शासकीय समन्वय समिति के ई अशोक यादव, पूछताछ उप समितिके विजय कुमार यादव, स्वास्थ्य उप समिति के डा संजय बाल्मिकी, मंच एवं बैरीकेटिंग उप समिति के सुनील सिंह, गांधी मैदान व्यवस्था उप समिति के निराला यादव, मंच व्यवस्था उप समिति के बल्ली यादव सह सयोजक राजेश पाल, सूचना संप्रेषण उप समिति के संजय यादव, गेट निर्माण एवं फ्लैक्स उप समिति के देव किशुन ठाकुर, झंडा बैनर सजावट उपसमिति के देवमुनी सिंह यादव, प्रचार प्रसार उप समिति के महताब आलम, भेटनरी कॉलेज में ठहराव उप समिति के मा विधायक अरूण यादव, रैली में आने वाले लोगों को बैठाने एवं शांति उप समिति के कारी सोहैब, गेट पब्लिक लाइबे्ररी में ठहराव व्यवस्था उप समिति के मा विधायक रामविलास पासवान, मीडिया उप समिति के प्रगति मेहता, आपातकालीन सेवा उप समिति के संयोजक पी के चैधरी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement