Advertisement
बालू माफिया सिपाही गिरोह ने करायी थी डॉक्टर काशी की हत्या
पटना. पटना पुलिस ने मार्च माह में मनेर में हुए डाक्टर काशी हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया है. डा काशी की हत्या बालू माफिया सिपाही गिरोह ने करायी थी और इसके लिए कांट्रेक्ट किलरों को पांच लाख रुपये भी दिये गये थे. पुलिस ने मनेर के महादेव स्थान इलाके से गिरोह के तीन सदस्यों विशाल […]
पटना. पटना पुलिस ने मार्च माह में मनेर में हुए डाक्टर काशी हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया है. डा काशी की हत्या बालू माफिया सिपाही गिरोह ने करायी थी और इसके लिए कांट्रेक्ट किलरों को पांच लाख रुपये भी दिये गये थे.
पुलिस ने मनेर के महादेव स्थान इलाके से गिरोह के तीन सदस्यों विशाल कुमार (नौबतपुर), हरिओम (बिहटा) व विकास कुमार (फुलवारी) को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से दो पिस्टल, चार कारतूस व एक बाइक बरामद किया गया है. बताया जाता है कि डा काशी पहले सिपाही गुट में था, लेकिन बाद में यह शंकर दयाल सिंह उर्फ फौजी गिरोह से मिल गया था.
इस बात की जानकारी सिपाही गुट को हो गयी और इसके बाद कांट्रेक्ट किलर को सुपारी देकर डा काशी की हत्या करवा दी. डा काशी की हत्या सिपाही गुट व फौजी गुट के बीच आपसी वर्चस्व का परिणाम था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में भी सिपाही राय के साथ ही उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement