10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेठिया बाजार में सार्वजनिक शौचालय खंडहर में तब्दील

दुकानदार और आम लोगों को शौच करने में हो रही परेशानी, इधर-उधर पड़ता है भटकना दानापुर : स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत छावनी क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किया गया है. वहीं, पेठिया बाजार स्थित सार्वजनिक शौचालय खंडहर में तब्दील होने के कारण दुकानदारों व आम लोगों को शौच के लिए भटकना पड़ता है. खासकर […]

दुकानदार और आम लोगों को शौच करने में हो रही परेशानी, इधर-उधर पड़ता है भटकना
दानापुर : स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत छावनी क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किया गया है. वहीं, पेठिया बाजार स्थित सार्वजनिक शौचालय खंडहर में तब्दील होने के कारण दुकानदारों व आम लोगों को शौच के लिए भटकना पड़ता है.
खासकर महिलाओं व युवतियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पेठिया बाजार, सदर बाजार व हड़िया बाजार में फुटपाथी दुकानों , सब्जी दुकानों गल्ला की दुकानों से प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व की प्राप्ति छावनी प्रशासन को होती. इसके बाद भी दुकानदारों व आम लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं के नाम पर शौचालय समेत शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था तक नहीं मुहैया करायी गयी है. इससे दुकानदारों व आम लोगों में असंतोष है.
मालूम हो कि छावनी क्षेत्र के पेठिया बाजार में विश्वास बोर्ड द्वारा 1990 में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था, परंतु उचित रखरखाव के अभाव में 2008 आते-आते यह खंडहर में तब्दील हो गया. अब शौचालय के पास कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता है.
वहीं, छावनी परिषद की ओर से पेठिया बाजार में 2008 में नया सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था, परंतु उचित रखरखाव के अभाव में एक साल के बाद वह भी जर्जर हो गया. शौचालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही अतिक्रमणाकारियों ने शौचालय के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण कर लिया है. इससे पेठिया बाजार, सदर बजार व हड़िया बाजार के दुकानदारों समेत आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बाजार में खरीदारी करने आयी महिलाओं व युवतियों को शौच के लिए भारी दिक्कतों उठानी पड़ती हैं.
फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि छावनी क्षेत्र में दुकान लगाने पर टैक्स देने के बाद भी मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. परिषद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि दुकानदारों व ग्राहकों के लिए सार्वजनिक बॉयो शौचालय का जल्द निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि करीब 16 लाख की लागत से 16 सीटवाले बॉयो शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
दानापुर. अब खुले में छावनी क्षेत्र में शौच करनेवालों से जुर्माना वसूला जायेगा . छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत छावनी क्षेत्र के सात वार्डों ओडीएफ घोषित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि छावनी क्षेत्र के लोगों को सख्त निर्देश दिया है कि खुले में शौच करने पर जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि खुले में शौच नहीं करे और अपने घर में बने शौचालय या सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करें. छावनी क्षेत्र में खुले में शौच करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए छावनी क्षेत्र के सभी वार्डों में पदाधिकारी व कर्मी को नियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें