Advertisement
मैट्रिक रजिस्ट्रेशन के पहले आवेदनों की होगी जांच
पटना : अभी भले ही छात्रों को डॉक्यूमेंट्स की त्रुटि में सुधार के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का चक्कर लगाना पड़ता है. मार्कशीट या सर्टिफिकेट में त्रुटि होने के बाद उसमें सुधार करवाने के लिए महीनों समिति आना होता है. लेकिन 2018 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को इन दिक्कतों का […]
पटना : अभी भले ही छात्रों को डॉक्यूमेंट्स की त्रुटि में सुधार के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का चक्कर लगाना पड़ता है. मार्कशीट या सर्टिफिकेट में त्रुटि होने के बाद उसमें सुधार करवाने के लिए महीनों समिति आना होता है. लेकिन 2018 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को इन दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
क्योंकि समिति रजिस्ट्रेशन करने के पहले सारे आवेदनों की जांच एजेंसी के माध्यम से करवायेगी. जो एजेंसी छात्रों के आवेदनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगी, पहले आवेदनों की जांच करायेगी. जांच के दौरान विद्यार्थियों के नाम, पता, जन्म तिथि आदि सभी जानकारियों को देखा जायेगा. अगर त्रुटि पकड़ में आयेगी, तो उसे स्कूल प्रशासन से तुरंत सही करवाया जायेगा. इस प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन के दौरान ही सारी गलतियों को पकड़ा जा सकेगा.
15 अगस्त के बाद होगा मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन : इंटर के छूटे हुए छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जल्द ही निकाली जायेगी. समिति सूत्रों की मानें, तो अगस्त के चौथे सप्ताह में मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 15 अगस्त के बाद ही मैट्रिक की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement