10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में विदेशी शराब व बियर की कीमतों में तीन रुपये की कमी

पटना: चुनावी सरगरमी के बीच पेट्रोल के साथ-साथ सूबे में शराब भी सस्ती हो गयी है. ऐसा बिहार स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अचानक विदेशी शराब और बियर पर वसूले जा रहे डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज को वापस लेने से कारण हुआ है. अब इसका सीधा लाभ राज्य में शराब के शौकीनों को होगा. बियर और विदेशी […]

पटना: चुनावी सरगरमी के बीच पेट्रोल के साथ-साथ सूबे में शराब भी सस्ती हो गयी है. ऐसा बिहार स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अचानक विदेशी शराब और बियर पर वसूले जा रहे डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज को वापस लेने से कारण हुआ है. अब इसका सीधा लाभ राज्य में शराब के शौकीनों को होगा. बियर और विदेशी शराब की सभी बोतलें अब कम-से-कम तीन रुपये सस्ती हो गयी हैं.

पिछले वित्तीय वर्ष में बढ़ायी थी कीमत : पिछले वित्तीय वर्ष यानी वर्ष 2013-14 में बीएसबीसीएल ने अचानक एक आदेश निर्गत कर विदेशी शराब व बियर की बिक्री पर प्रति बोतल तीन रुपये की वृद्धि कर दी थी. हालांकि बीएसबीसीएल ने इसके पीछे जो तर्क दिया था वह शराब बेचनेवाले लाइसेंसधारियों के गले नहीं उतर रहा थ. आदेश में कहा गया था कि विदेशी शराब की बिक्री पर प्रति एलपीए (लंदन प्रूफ लीटर) तीन रुपये व बियर पर प्रति बल्क लीटर तीन रुपये की वसूली जाये.

शराब लाइसेंसधारियों से वसूली गयी इस रकम को विदेशी शराब और बियर बनानेवाली कंपनियों को डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज (वैट समेत) के रूप में लौटाया जायेगा.हालांकि बीएसबीसीएल के इस फैसले को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की अनुमति भी प्राप्त नहीं थी. इस आदेश का असर यह पड़ा कि विदेशी शराब के लाइसेंसधारियों ने विदेशी शराब और बियर की प्रति बोतल की कीमत पर तीन-तीन रुपये की वृद्धि कर दी.

शराब विक्रेताओं के विरोध के बीच बीएसबीसीएल ने विगत 1 अप्रैल, 2013 से 29 मार्च, 2014 तक विदेशी शराब और बियर की बिक्री पर डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज की वसूली करने के बाद विगत 30 अप्रैल से अचानक यह वसूली बंद कर दी है. बिहार स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पिछले वित्तीय वर्ष में डिस्ट्रीब्यूशन चार्ज के नाम पर करीब 25 करोड़ रुपये की वसूली की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें