पटना सिटी : महिला से सोने को चेन छीनने व बम विस्फोट की घटना से शनिवार की सुबह सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौधरी टोला मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी दूर तक अपराधियों को पीछा किया , लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.पुलिस फरार अपराधियों को हुलिया के आधार पर तलाश रही है.
* नर्सिंग होम जा रही थी मीना
घटना करीब सुबह छह बजे की है. चौधरी टोला निवासी मीना देवी की भाभी घर से सटे कुछ दूरी पर स्थित निजी नर्सिंग होम में भरती हैं. सुबह वह भाभी के लिए चाय लाने के लिए निकली थी. नर्सिंग होम के गेट के बाहर ही तीन हथियारबंद युवक खड़े थे. महिला कुछ दूर आगे बढ़ी, उसी वक्त तीनों युवक तेजी से महिला के समीप पहुंचे व गले से सोने की चेन झपट कर भागने लगे.महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान एक अपराधी का हाथ महिला ने पकड़ लिया.साथी के पकड़े जाने पर दूसरा साथी भी महिला से उलझ गया.
* पूरी तैयारी के साथ अपराधी
चेन छीननेवाले अपराधी पूरी तैयारी के साथ आये थे. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो वहां रहे चाय दुकानदार संजय ने हिम्मत जुटा कर एक अपराधी को पकड़ लिया. इस स्थिति में एक अपराधी ने बम पटक दिया. इसके बाद मौके पर रहे लोगों की हिम्मत भी टूट गयी. बम के धमाके से उठे धुआं का फायदा उठा कर तीनों अपराधी चेन लेकर वहां से भागने में सफल रहे. पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. मोहल्ले में हुए तेज आवाज के बाद काफी संख्या में लोग जुट गये. इस बीच पुलिस भी पहुंच गयी.
पीड़िता से मिली जानकारी पर पुलिस ने फरार होनेवाले अपराधियों के हुलिये व भागने की दिशा की जानकारी लेकर छापेमारी की, लेकिन काफी दूर पीछा करने के बाद भी अपराधियों का पता नहीं चल सका. थानाध्यक्ष मृत्युजंय सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. पुलिस का मानना है कि नये गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है. प्रभारी डीएसपी भी मौके पर छानबीन के लिए पहुंचे.
* श्वान दस्ता भी पहुंचा
अपराधियों के खिलाफ ठोस सुराग तक पहुंचने की कवायद में मौके पर श्वान दस्ता को भी बुलाया गया, लेकिन श्वान दस्ता समीप के गलियों तक जाकर वापस लौट आ रहा था. इस कारण पुलिस को निराशा हाथ लगी.