पटना: रविवार की शाम साढ़े चार बजे दीघा ग्रिड से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इससे पेसू पश्चिमी के आधा इलाके में अंधेरा छा गया. सोमवार को भी दिन भर पाटलिपुत्र, बोरिंग रोड, एसके पुरी, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, कुर्जी, राजीव नगर, दीघा, दानापुर, शिवपुरी, कृष्णा नगर, नागेश्वर कॉलोनी आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही. खगौल ग्रिड से वैकल्पिक व्यवस्था की गयी, लेकिन वह पर्याप्त नहीं थी. आधा घंटा बिजली आपूर्ति होती थी, तो तीन घंटे के लिए बंद. इस स्थिति में इनवर्टर भी जवाब दे गया. विद्युत संकट से सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर हुई. बिजली आपूर्ति बंद होने से जलापूर्ति शाखा के पंप हाउस नहीं चले. लोगों के निजी मोटर भी बंद रहे.
क्यों ठप हुआ ग्रिड : रविवार की शाम अचानक खगौल-दीघा के बीच में 132 केवीए की ट्रांसमिशन लाइन के केबुल का सर्किट क्षतिग्रस्त हो गया. इससे खगौल ग्रिड से दीघा ग्रिड को मिलनेवाली 50 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा एलिवेटेड हाइवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जहां 132 केवीए केबुल लाइन बिछायी गयी है.
निर्माण कंपनी ने दिसंबर में एक सर्किट को क्षतिग्रस्त कर दिया और दूसरा सर्किट रविवार की शाम को खराब हो गया. कंपनी के उपमहाप्रबंधक (जनसंपर्क) हरेराम पांडेय ने बताया कि सर्किट को ज्वाइंट किया जाना है और उसे विदेश से मंगाया जाना है. एक सर्किट का ज्वाइंट विदेश से आ चुका है और केबुल ज्वाइंटिंग विशेषज्ञ भी राजधानी पहुंच गये हैं. इस कार्य को तीन-चार दिनों में पूरा होने की संभावना है. इस दौरान 220/132/33 केवीए ग्रिड खगौल से वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है.
ये इलाके हैं प्रभावित : दीघा ग्रिड से नये व पुराने दीघा पावर सब स्टेशन, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया और राजापुर पावर सब स्टेशनों को बिजली आपूर्ति की जाती है. ग्रिड में खराबी आने की वजह से इन पावर सब स्टेशनों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इससे दानापुर, राजीव नगर, दीघा, गोला रोड, बेली रोड का कुछ हिस्सा, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, कुर्जी, बोरिंग रोड, शिवपुरी, इंद्रपुरी, राजवंशी नगर सहित डेढ़ दर्जन मुहल्लों की करीब डेढ़ लाख की आबादी दिन-रात परेशान रही.