Advertisement
पूमरे की 15 जोड़ी ट्रेनों में होगी मोबाइल कैटरिंग की सुविधा
आइआरसीटीसी को मिलेगी जिम्मेवारी पटना : पिछले दिनों नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के अनुसार देश के प्रमुख स्टेशनों व ट्रेनों में परोसे जाने वाला खाना खाने लायक नहीं है. इस रिपोर्ट के बाद रेलमंत्री ने पूर्व मध्य रेल (पूमरे) को निर्देश दिया कि कैटरिंग व्यवस्था में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. रेलमंत्री […]
आइआरसीटीसी को मिलेगी जिम्मेवारी
पटना : पिछले दिनों नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के अनुसार देश के प्रमुख स्टेशनों व ट्रेनों में परोसे जाने वाला खाना खाने लायक नहीं है.
इस रिपोर्ट के बाद रेलमंत्री ने पूर्व मध्य रेल (पूमरे) को निर्देश दिया कि कैटरिंग व्यवस्था में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. रेलमंत्री के निर्देश के बाद पूमरे ने नयी खान-पान नीति के तहत भोजन तैयार करने व वितरण की अलग-अलग व्यवस्था की योजना तैयार की है. इस योजना के तहत पूमरे की 15 जोड़ी ट्रेनों में मोबाइल कैटरिंग की व्यवस्था की जायेगी, जिसकी जिम्मेवारी आइआरसीटीसी की होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्टेशनों व ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाना की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. खाना की क्वालिटी खराब होने की वजह से 16 कॉन्ट्रैक्टरों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है और 4.5 करोड़ रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है. 21 अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी की गयी है.
राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूमरे
इन ट्रेनों में होगी यूनिट
पूमरे के 12561/12562 दरभंगा-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12391/12392 राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12393/12394 पटना-नयी दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12389/12390 गया-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस, 12023/12024 पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, 15227/15228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 12577/12578 दरभंगा-मैसूर एक्सप्रेस, 12397/12398 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, 12557/12558 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 13201/13202 राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12565/12566 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12521/12522 बरौनी-एर्णाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस, 13351/13352 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस, 12355/12356 पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस अर्चना एक्सप्रेस, 12569/12570 जयनगर-आनंदविहार गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement