Advertisement
स्कूल, धर्मशाला या कैंप में नहीं की जायेगी नसबंदी
पटना : खुले में या फिर कैंप लगा कर नसबंदी करानेवाले महिला, पुरुषों के लिए अच्छी खबर है. अब नसबंदी कैंप में नहीं बल्कि पीएचसी अस्पताल, जिला अस्पताल या फिर शहरी अस्पतालों में ही किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर इसका आदेश सभी पीएचसी अस्पतालों को भेज दिया गया है. आदेश में साफ कहा […]
पटना : खुले में या फिर कैंप लगा कर नसबंदी करानेवाले महिला, पुरुषों के लिए अच्छी खबर है. अब नसबंदी कैंप में नहीं बल्कि पीएचसी अस्पताल, जिला अस्पताल या फिर शहरी अस्पतालों में ही किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर इसका आदेश सभी पीएचसी अस्पतालों को भेज दिया गया है.
आदेश में साफ कहा गया है कि अब स्कूल, धर्मशाला या खुले स्थान पर नसबंदी शिविर नहीं लगाये जायेंगे. खासकर महिला नसबंदी ऑपरेशन अब सिर्फ चिकित्सा संस्थानों में ही होंगे. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह आदेश जारी किया है.
डरती है महिलाएं, हो चुकी हैं मौत: लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिविर लगा कर नसबंदी करायी जाती हैं. लेकिन, नसबंदी कर रहे जिम्मेवार कर्मचारियों की लापरवाही के चलते प्रदेश में दो सालों के अंदर बिहार के अलग-अलग जिलों में चार लोगों की मौत की घटना सामने आ चुकी हैं.
2014 से 2016 चार लोगों की जान जा चुकी है. इसमें तीन महिला व एक पुरुष शामिल हैं. इसके बाद से खासकर महिलाएं डर गयी और शिविर में इनकी संख्या दिन-प्रतिदिन कम होने लगी. कैंप में महिलाओं की कम संख्या को देखते और इनसे नहीं आने का कारण पूछने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कैंप में नसबंदी करने की पाबंदी लगा दी है.
जहां नसबंदी, वहां यह जरूरी
ऑपरेशन से एक दिन पहले ओटी की साफ-सफाई, उपकरणों की जांच
नसबंदी केस का पंजीकरण, रजिस्टर सहमतिपत्र, ऑपरेशन का अस्थायी प्रमाणपत्र, महिला के परिजनों के पते व मोबाइल नंबर
नसबंदी के दौरान एनेस्थिसिया, गायनी के डॉक्टर की उपस्थिति जरूरी
प्रशिक्षित सर्जन से ही नसबंदी ऑपरेशन कराया जाये
ऑपरेशन से पहले समस्त जांच प्रक्रिया के दौरान महिला की प्राइवेसी रखनी होगी
नसबंदी प्रक्रिया सुबह दस बजे तक प्रारंभ हो जानी चाहिए
चिकित्सकीय मापदंडों के अनुसार ही सर्जन को ऑपरेशन की सलाह
अधिकारी बाेले
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कैंप लगा कर, खुले में या फिर धर्मशाला, स्कूल आदि में होनेवाली नसबंदी पर रोक लगायी गयी है. ऐसे में सिर्फ पीएचसी अस्पताल या फिर चिकित्सा संस्थानों में ही नसबंदी होगी, ताकि सभी लोगों की सफल नसबंदी हो सके. इससे नसबंदी कराने में जागरूकता भी आयेगी. इसका आदेश सभी पीएचसी को भेज दिया गया है.
डॉ जीएस सिंह, सिविल सर्जन, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement