नवादा : बिहार के नवादा जिला के वारसलिगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक बंद पडे चीनी मिल के परिसर से आज पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चीनी मिल परिसर में एक झाडी के समीप से बरामद शव पर जख्म के कई निशान है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस व्यक्ति की हत्या कहीं और करके शव को वहां लाकर रख दिया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.