Advertisement
बिहार प्लाइवुड मैन्यूफैक्चर एसोसिशन का प्रदर्शन
पति ने की पिटाई, पत्नी पहुंची महिला हेल्पलाइन पटना : पति ने पत्नी को पीटा, तो महिला पहुंच गयी महिला हेल्पलाइन. उसने पहुंच कर बताया कि उसके पति ने उसे इतना पीटा है कि अब वह सीधे से खड़ी भी नहीं हो पा रही है. उसकी गरदन और कमर में काफी चोट लग गयी है. […]
पति ने की पिटाई, पत्नी पहुंची महिला हेल्पलाइन
पटना : पति ने पत्नी को पीटा, तो महिला पहुंच गयी महिला हेल्पलाइन. उसने पहुंच कर बताया कि उसके पति ने उसे इतना पीटा है कि अब वह सीधे से खड़ी भी नहीं हो पा रही है. उसकी गरदन और कमर में काफी चोट लग गयी है. एेसा उसके साथ पहली बार नहीं, कई बार हुआ है.
पर अब मुझसे सहा नहीं जाता है. महिला ने बताया कि वह जक्कनपुर की रहने वाली है. उसकी शादी को चार वर्ष हो गये हैं. पर शुरू से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते हैं. सास और ननद दाेनों मिल कर मुझे मारती-पीटती रहती हैं. यहां तक की मेरे तीन वर्ष के बेटे के भी खाने-पीने पर पाबंदी लगाती हैं. उनके कहने पर मेरे पति भी मुझे मारते-पीटते हैं.
फोन कर बुलाया महिला के पति को : इस पर महिला हेल्पलाइन की वरीय काउंसेलर साधना सिंह ने महिला के पति को फोन कर बुलाया.
इसके बाद पति से मारपीट करने की वजह पूछा. महिला के पति ने बताया कि घर में अकसर मां और छोटी बहन से बहस किया करती है. दोनों को लड़ते देख मुझे गुस्सा आ जाता है. इस कारण मैंने इस पर हाथ उठा दिया. इस पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक ने पति को जम कर फटकार लगायी. यदि दोबारा पत्नी की कभी पिटाई की, तो सीधे एफआइआर दर्ज करा देंगे.
इसके बाद महिला व उसके पति के बीच काउंसेलिंग करायी गयी. महिला ने कहा कि जब तक मेरे पति मुझे मार-पीट नहीं करने की बात लिखित में नहीं देंगे, तब तक मैं घर नहीं जाऊंगी. एेसा कहने पर महिला हेल्पलाइन ने महिला के पति से लिखित आवेदन देने को कहा, जिसमें उसके पति ने लिखा कि अब दोबारा कभी भी अपनी पत्नी पर हाथ नहीं उठाऊंगा. साथ ही घर में दहेज को लेकर कोई भी बात नहीं करेगा. पत्नी और अपने बच्चे की सभी जरूरतों को पूरा करूंगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement