Advertisement
कोविंद बने देश के 14वें राष्ट्रपति, मीरा कुमार को 3.34 लाख वोटों से हराया, 25 को लेंगे शपथ
नयी दिल्ली : बिहार के पूर्व राज्यपाल और यूपी के निवासी रामनाथ गोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे. गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव के घोषित परिणाम में सत्तारुढ़ एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने चुनाव में 65.65 फीसदी मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्वंद्वी विपक्ष की साझा प्रत्याशी मीरा कुमार को करीब दोगुने मतों के अंतर से […]
नयी दिल्ली : बिहार के पूर्व राज्यपाल और यूपी के निवासी रामनाथ गोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे. गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव के घोषित परिणाम में सत्तारुढ़ एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने चुनाव में 65.65 फीसदी मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्वंद्वी विपक्ष की साझा प्रत्याशी मीरा कुमार को करीब दोगुने मतों के अंतर से परास्त किया. मीरा कुमार को 34.35 फीसदी वोट मिले. रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को दोपहर एक बजे शपथ लेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने बताया कि कोविंद ने करीब 31 प्रतिशत मतों के अंतर से मीरा कुमार को पराजित किया.
आठ राउंड में हुई मतों की गिनती में रामनाथ कोविंद ने शुरू से लेकर अंत तक बढ़त कायम रखी. 17 जुलाई को हुए मतदान में 99 फीसदी मत पड़े थे. मालूम हो कि 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी को करीब 69 फीसदी वोट मिले थे. इस बार एनडीए के अलावा कई क्षेत्रीय दलों ने रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया था. लेकिन, वह प्रणब मुखर्जी का रेकॉर्ड नहीं तोड़ पाये. 71 वर्षीय कोविंद दूसरे दलित नेता हैं जो इस शीर्ष संवैधानिक पद को सुशोभित करेंगे.
उनसे पूर्व के आर नारायणन दलित समुदाय से देश के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे, जिनका कार्यकाल 1997 से 2002 तक था. कोविंद भाजपा के पहले सदस्य हैं, जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. कोविंद को 522 सांसदों के वोट मिले, जिसका मूल्य 369576 है, जबकि कुमार को 225 सांसदों के मत प्राप्त हुए, जिसका मूल्य 159300 है.
राष्ट्रपति चुनाव में राज्यवार प्राप्त मतों के आंकडों के अनुसार, दस राज्यों में मीरा कुमार को बढ़त मिली. ये राज्य हैं – दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, त्रिपुरा और पुडुचेरी.
बाकी राज्यों में कोविंद आगे रहे. मीरा को अपने गृह राज्य बिहार में 1886 मत मिले, जबकि कोविंद को 22490 मत मिले. आंध्रप्रदेश में मीरा कुमार को एक भी वोट नहीं मिला, जबकि केरल में कोविंद को सिर्फ एक वोट मिला. नगालैंड व सिक्किम में मीरा को एक वोट मिले. रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों का और मीरा कुमार को 225 सांसदों का समर्थन मिला जबकि 21 सांसदों के मत रद्द हो गये हैं. राष्ट्रपति चुनाव में 77 मत अवैध घोषित किये गये, जिसका मूल्य 20942 है.
आज सुबह से दिल्ली में बारिश हो रही है. यह बारिश मुझे मेरे बचपन की याद दिला रही है. मैं अपने पैतृक गांव में रहता था, घर कच्चा था मिट्टी की दीवारें थीं. फूस की छत थी, जिससे पानी टपकता था. उस वक्त हम सब भाई- बहन दीवार के सहारे खड़े होकर बारिश रुकने का इंतजार करते थे.
आज देश में कितने राम नाथ कोविंद होंगे जो खेत में काम कर रहे होंगे और पसीना बहा रहे होंगे. मुझे उन लोगों से कहना है कि परौंख गांव का रामनाथ कोविंद उन्हीं का प्रतिनिधि बनकर जा रहा है. इस पद पर चुना जाना ना मैंने कभी सोचा था और ना कभी ऐसा लक्ष्य था. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं संविधान की रक्षा करूंगा.
-रामनाथ कोिवंद
प्रेरणादायक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं : पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 10, अकबर रोड स्थित आवास पहुंच कर कोिवंद को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कोविंद के साथ अपने रिश्तों की मजबूती दिखाने के लिए 20 साल पुराना फोटो और बिल्कुल नया फोटो ट्वीट किया है.पीएम ने लिखा – बीस साल पहले और वर्तमान, आपको जानना हमेशा सम्मान की बात, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति. मोदी ने ट्वीट किया, ‘श्री रामनाथ कोविंद जी को भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई. उन्हें फलदायक और प्रेरणादायक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दी बधाई
सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर रामनाथ कोविंद से फोन पर बात की और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं. कोविंद बिहार के पहले राज्यपाल हैं, जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. जदयू ने कोिवंद को वोट िदया था.
राष्ट्रपति संविधान की अंतरात्मा का प्रहरी
रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं. राष्ट्रपति भारतीय संविधान की अंतरात्मा का प्रहरी होता है. राष्ट्रपति की एक अनूठी स्थिति होती है क्योंकि वह संविधान के संरक्षक और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करवाने वाले होते हैं.
मैं कोविंद को भारत के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देती हूं. उनके ऊपर संविधान की रक्षा का दायित्व आया है. जिस विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए इस चुनाव में शामिल हुई थी, वह आज समाप्त नहीं हुई है.
मीरा कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement