Advertisement
स्वर्णा बाघिन के तीसरे शावक को भी नहीं बचा पाया जू प्रशासन
घोर लापरवाही : चार महीने के बाद तीसरे शावक की भी मौत पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान की लापरवाही के कारण स्वर्णा बाघिन के चार शावकों में से तीसरे शावक की भी गुरुवार को मौत हो गयी. इससे पहले इसके दो अन्य शावकों की जान जन्म से एक सप्ताह के बाद ही जा चुकी […]
घोर लापरवाही : चार महीने के बाद तीसरे शावक की भी मौत
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान की लापरवाही के कारण स्वर्णा बाघिन के चार शावकों में से तीसरे शावक की भी गुरुवार को मौत हो गयी. इससे पहले इसके दो अन्य शावकों की जान जन्म से एक सप्ताह के बाद ही जा चुकी है.
एक ओर देश भर में बाघ को बचाने के अभियान चलाये जा रहे हैं, वहीं पटना जू प्रशासन अपने कुप्रबंधन के कारण तीसरे शावक का बेहतर इलाज नहीं करा सका. इसी का परिणाम था कि गुरुवार तड़के चार महीने नन्हे शावक की मौत हो गयी.
स्वर्णा ने चार शावकों को 13 मार्च 2017 को जन्म दिया था. जू प्रबंधन के मुताबिक कैल्शियम की कमी के कारण उसकी हड्डियां कमजोर हो गयी थीं और वह कभी खड़ा हो ही नहीं पाया. न तो डाक्टरों द्वारा उसकी बीमारी पकड़ी जा सकी और न ही वह स्वस्थ ही हो सका. इसके कारण शावक को अंतत: तीन जून से मां से अलग रख दिया गया था. प्रबंधन की दलील है कि इसकी विशेष देखभाल पटना जू अस्पताल, वेटनरी कॉलेज के द्वारा किया जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.
कैल्शियम की कमी का कारण बताकर बच रहा जू प्रशासन
15 के बजाय 8 किलो ही था शावक का वजन
चार महीने के शावक का वजन भी काफी कम था. इस उम्र में एक स्वस्थ शावक का वजन कम से कम 15 किलोग्राम होना चाहिए, लेकिन यह केवल आठ किलो का था. शावक खाना तो खाता था, लेकिन अंदरुनी कमजोरी से उसका स्वास्थ्य लगातार गिरता गया और अंतत: गुरुवार को तड़के उसकी मौत हो गयी. अब स्वर्णा का एक ही शावक बचा है, जिसे प्रबंधन 29 जुलाई को टाइगर डे पर सार्वजनिक करने की बात कह रहा है. अब तक जू प्रशासन की ओर से इन चारो शावकों का जन्म छुपाया गया. तीसरे शावक के स्वास्थ्य के बारे में कोई मेडिकल बुलेटिन भी नहीं बताया गया.
क्या कहते हैं निदेशक?
कैल्शियम की कमी से शावक की मौत हो गयी. उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका. पोस्टमार्टम हो चुका है. हड्डियों कोे सैंपल टेस्ट के लिए वेटनरी कॉलेज भेजा गया है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
केवल कैल्शियम की कमी और हड्डियों का कमजोर होना मौत का कारण नहीं हो सकता. इसका कारण पूरा सिस्टम फेल्योर होता है. इम्यूनिटी सिस्टम का स्ट्रांग होना भी महत्वपूर्ण होता है.
डॉ अजीत कुमार, वरीय पशु रोग विशेषज्ञ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement