10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

380 की जांच अंदर, 830 की बाहर

पीएमसीएच. दलालों के चंगुल में नि:शुल्क पैथोलॉजी सेंटर मंगलवार को ओपीडी में पहुंचे 1600 मरीज, 1210 को लिखी गयी जांच जांच काउंटर पर दलाल रहते हैं मौजूद मरीजों से मोटी रकम वसूलवाते हैं पटना : पीएमसीएच में इन दिनों दलालों का बड़ा गैंग सक्रिय हो गया है. ये दलाल भोले-भाले मरीजों को झूठा दिलासा देकर […]

पीएमसीएच. दलालों के चंगुल में नि:शुल्क पैथोलॉजी सेंटर
मंगलवार को ओपीडी में पहुंचे 1600 मरीज, 1210 को लिखी गयी जांच
जांच काउंटर पर दलाल रहते हैं मौजूद
मरीजों से मोटी रकम वसूलवाते हैं
पटना : पीएमसीएच में इन दिनों दलालों का बड़ा गैंग सक्रिय हो गया है. ये दलाल भोले-भाले मरीजों को झूठा दिलासा देकर उनको बाहर के पैथोलॉजी लैब में ले जाते हैं और जांच के नाम पर मोटी रकम वसूलवाने का काम करते हैं. इसके एवज में दलालों को पैथोलॉजी लैब के संचालक मोटा कमीशन देते हैं. इस बात का खुलासा मंगलवार को उस समय हुआ जब प्रभात खबर की टीम ने पीएमसीएच के ओपीडी में पहुंची. वहां बने नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच सेंटर का मुआयना करने के बाद इस बात का पता चला.
सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक ओपीडी में करीब 1600 से अधिक मरीज आये. इनमें 1210 मरीजों को जांच लिखी गयी. सिर्फ 380 मरीजों की जांच सरकारी पैथोलॉजी और अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डोयन जांच सेंटर में की गयी. बाकी 830 मरीजों ने जांच बाहर करायी.
काउंटर पर जमे रहते हैं दलाल :
पीएमसीएच के ओपीडी पैथोलॉजी जांच सेंटर पर दलालों का कब्जा जमा रहता है. दलालों के एक सक्रिय गैंग के सदस्य सुबह नौ बजे से ही सेंटर के बाहर लगे दो पहिया गाड़ियों पर बैठ जाते हैं.
अभी यहां सीबीसी सहित एक दर्जन से अधिक जांच नहीं हो रही हैं. मशीन खराब होने से यह समस्या आ रही है. इसका दलाल पूरा फायदा उठाते हैं और मरीजों को बाहर के पैथोलॉजी सेंटर में ले जाते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद का कहना है कि पैथोलॉजी जांच सेंटर व ओपीडी में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, ताकि वीडियो देख तुरंत दलाल को पकड़ा जा सके. लेकिन मेरा कहना है कि मरीज सरकारी पैथोलॉजी जांच या फिर डोयन आदि कभी भी जाकर अपनी जांच करा सकते हैं, क्योंकि पीएमसीएच में मरीजों की जांच पूरी तरह से नि:शुल्क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें