9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप भी खरीद सकेंगे छात्र-छात्राएं

पटना : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से 12वीं पास छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए लैपटॉप भी खरीद सकेंगे. इस पर सोमवार को शिक्षा विभाग ने बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया . अब तक 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए कोर्स के नामांकन शुल्क, हॉस्टल फीस के लिए स्टूडेंट […]

पटना : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से 12वीं पास छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए लैपटॉप भी खरीद सकेंगे. इस पर सोमवार को शिक्षा विभाग ने बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया . अब तक 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए कोर्स के नामांकन शुल्क, हॉस्टल फीस के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से राशि दी जाती थी. इससे इस योजना के लिए छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही थी.
ऐसे में अब चार लाख रुपये तक मिलने वाले शिक्षा ऋण में अभ्यर्थी एक तय राशि तक लैपटॉप खरीद सकेंगे. लैपटॉप के लिए उन्हें कोटेशन देना होगा और उसी के आधार पर पूरे शिक्षा ऋण में से राशि स्वीकृत की जायेगी. लैपटॉप खरीद पर अंतिम सहमति कैबिनेट की बैठक में किया जायेगा.
शिक्षा सचिव रॉबर्ट चोंगथू की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंकों को अपने यहां सेल गठित करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि बैंक स्तर की शिकायतों का निबटारा वहीं किया जा सके. साथ ही बैंक भी सरकार व विभाग की तरह इस योजना के प्रचार-प्रसार में योगदान दे. इस पर बैंकों ने भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार- प्रसार की बात कही. शिक्षा विभाग के सचिव ने बैंकों के अधिकारियों के तबादले की वजह से सभी जिलों में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का भी निर्देश दिया, ताकि उन्हें इस योजना की जानकारी मिल सके.
इसके अलावा जिन बैंकों की शाखा में में ऑनलाइन सुविधा नहीं है और वहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर जो फॉर्म भरवाये गये हैं, उन्हें जल्द से जल्द ऑनलाइन किया जाये. शिक्षा सचिव रॉबर्ट चोंगथू ने बैंकों को समय पर छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों को शिक्षा ऋण मिल सके और वे आगे की पढ़ाई जारी रख सकें. इसमें देरी न हो. विभाग ने स्पष्ट किया कि बैंकों को ऐसे छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए शिक्षा विभाग के एक नामित अधिकारी को हर जिले में लगाया गया है, जो उनका सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें