Advertisement
कार्रवाई को लेकर सीएस से मिले पत्रकार
पटना : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के आह्वान पर राज्य भर के पत्रकारों ने सचिवालय में पत्रकारों की पिटाई के विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम किया. इसके साथ ही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से भी मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम […]
पटना : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के आह्वान पर राज्य भर के पत्रकारों ने सचिवालय में पत्रकारों की पिटाई के विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम किया. इसके साथ ही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से भी मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से पिछले दिनों 10 सर्कुलर रोड पर पत्रकारों की राजद कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी पिटाई और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गयी पिटाई मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कड़ी कानूनी व विभागीय कार्रवाई की मांग की गयी. मुख्य सचिव ने इस मामले में राज्य पुलिस मुख्यालय से संपर्क में रहने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement