Advertisement
19 करोड़ की जलापूर्ति योजनाएं नहीं हुईं पूरी
सात जिलों में जलापूर्ति योजना का काम पूरा नहीं करनेवाले दस ठेकेदारों पर कार्रवाई पटना : सात जिलों जहानाबाद, औरंगाबाद, छपरा, सीवान, गोपालगंज, खगड़िया व भभुआ में प्यास बुझाने के लिए 19 करोड़ 30 लाख की जलापूर्ति योजनाओं पर काम शुरू हुआ. लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही के कारण जलापूर्ति योजनाओं का काम निर्धारित समय पर […]
सात जिलों में जलापूर्ति योजना का काम पूरा नहीं करनेवाले दस ठेकेदारों पर कार्रवाई
पटना : सात जिलों जहानाबाद, औरंगाबाद, छपरा, सीवान, गोपालगंज, खगड़िया व भभुआ में प्यास बुझाने के लिए 19 करोड़ 30 लाख की जलापूर्ति योजनाओं पर काम शुरू हुआ. लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही के कारण जलापूर्ति योजनाओं का काम निर्धारित समय पर पूरा नहीं हुआ. नतीजा अभी तक लोगों को पानी नहीं मिला. ताज्जुब इस बात को लेकर है कि जो काम छह साल पहले ठेकेदार को समाप्त करना था, वह काम लगभग 75 फीसदी पूरा हुआ है.
इसमें ठेकेदार को ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम पूराकरना था. इतना ही नहीं इस साल मार्च में समाप्त होनेवाले काम में ठेकेदार ने काम ही नहीं शुरू किया. ठेकेदार को मुख्यमंत्री चापाकल योजना के अंतर्गत नलकूप का निर्माण करना था. ऐसे में लोगों तक पानी पहुंचाने के काम में ठेकेदारों ने काम लेने के समय किये गये एग्रीमेंट का जमकर उल्लंघन किया. ठेकेदारों की इस लापरवाही को लेकर पीएचइडी ने उन ठेकेदारों पर कार्रवाई की है. विभाग ने दस ठेकेदारों को डिबार घोषित किया है.
ठेकेदारों ने एग्रीमेंट का किया उल्लंघन : विभाग ने सात जिलों जहानाबाद, औरंगाबाद, छपरा, सीवान, गोपालगंज, खगड़िया व भभुआ में जलापूर्ति योजनाओं पर काम करने के लिए ठेकेदारों का चयन किया. ठेकेदारों ने निर्धारित समय पर काम पूरा करने का एग्रीमेंट किया, लेकिन ठेकेदारों ने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया. जहानाबाद, औरंगाबाद, छपरा में जलापूर्ति योजना का काम वर्ष 2011 में पूरा होना था, लेकिन अभी तक मात्र 75 फीसदी काम पूरा हुआ.
गोपालगंज में जलापूर्ति योजना का काम वर्ष 2015 में पूरा होनेवालेे काम में 25 फीसदी काम बाकी है. छपरा, सीवान व भभुआ में मुख्यमंत्री चापाकल योजना के अंतर्गत नलकूप का निर्माण काम शुरू भी नहीं हुआ है. ठेकेदारों को यह काम पिछले साल शुरू करना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement