Advertisement
दोगुना पार्किंग चार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के नीचे गायघाट से हाजीपुर के लिए परिचालित होनेवाले ऑटो का परिचालन गुरुवार को सुबह से ठप था. नतीजतन ऑटो का परिचालन नहीं होने से यात्रियों की फजीहत बढ़ गयी थी, वे यात्री शेड चेक पोस्ट के पास जाकर वहां से सेतु पर चढ़ कर हाजीपुर जानेवाली बस या […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के नीचे गायघाट से हाजीपुर के लिए परिचालित होनेवाले ऑटो का परिचालन गुरुवार को सुबह से ठप था. नतीजतन ऑटो का परिचालन नहीं होने से यात्रियों की फजीहत बढ़ गयी थी, वे यात्री शेड चेक पोस्ट के पास जाकर वहां से सेतु पर चढ़ कर हाजीपुर जानेवाली बस या फिर पटना जंकशन से हाजीपुर जानेवाले ऑटो पकड़ रहे थे.
इधर, परिचालन ठप रख ऑटोचालकों ने विरोध प्रदर्शन किया. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक से मिल कर हाजीपुर जंकशन की पार्किंग में एजेंट की मनमानी के खिलाफ शिकायत करेंगे.
क्या है मामला : विरोध प्रदर्शन पर उतरे ऑटोचालकों ने बताया कि 11 जुलाई को जब गायघाट से वे लोग हाजीपुर जंकशन स्टैंड में ऑटो लेकर गये, तो स्टैंड के एजेंट ने पार्किंग शुल्क 20 रुपये की जगह 40 रुपये प्रति फेरा वसूलना शुरू किया, इस पर चालकों ने विरोध किया, तो चालकों के साथ एजेंट के आदमियों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट चालक अनिल राम व ललन प्रसाद जख्मी हो गये. जख्मी दोनों चालकों को एनएमसीएच में भरती कराया गया है.
इसी का विरोध करते हुए चालकों ने गुरुवार को परिचालन ठप कर एजेंट पर प्राथमिकी दर्ज करने व दोषी संतोष को गिरफ्तार करने की मांग उठायी. `
इसी के विरोध में परिचालन ठप रखा. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के बैनर तले आंदोलन पर उतरे चालकों ने पार्किंग शुल्क पुरानी दर पर लेने की मांग की. अध्यक्ष ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के बाद ठेकेदार ने माफी मांग कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही. आंदोलन में धर्मेंद्र पासवान,अनिल राम,ललन प्रसाद,शंकर गुप्ता,पप्पू कुमार, विक्की कुमार,विजय कुमार,फेकन राम, भोला, सुनील,सुखू, राजेश, पंकज ठाकुर व दीपक पासवान अन्य थे. अध्यक्ष ने बताया कि गायघाट से प्रतिदिन 500 ऑटो हाजीपुर आता-जाता है. गायघाट से हाजीपुर का किराया 25 रुपये प्रति व्यक्ति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement