14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करेंगे सिविल सजर्न

पटना: पटना के सभी शहरी, अनुमंडलीय व रेफरल अस्पतालों को इंटरनेट से जोड़ा गया है, ताकि ड्यूटी से गायब होनेवाले चिकित्सकों पर सिविल सर्जन नजर रख सकें. इंटरनेट के माध्यम से सभी अस्पताल प्रभारियों को हर दिन अस्पताल की सारी रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजनी है. ओपीडी में आनेवाले चिकित्सकों की पूरी सूची व इमरजेंसी […]

पटना: पटना के सभी शहरी, अनुमंडलीय व रेफरल अस्पतालों को इंटरनेट से जोड़ा गया है, ताकि ड्यूटी से गायब होनेवाले चिकित्सकों पर सिविल सर्जन नजर रख सकें. इंटरनेट के माध्यम से सभी अस्पताल प्रभारियों को हर दिन अस्पताल की सारी रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजनी है. ओपीडी में आनेवाले चिकित्सकों की पूरी सूची व इमरजेंसी की सारी जानकारी सवेरे आठ बजे तक सिविल सर्जन के इ-मेल पर भेज देना है.

अगर कोई प्रभारी अस्पताल चिकित्सकों को बचाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय को गलत जानकारी देंगे, तो औचक निरीक्षण में पकड़े जाने पर प्रभारी को स्पष्टीकरण देना होगा. सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र ने बताया कि चिकित्सकों पर नजर रखने के लिए हर तरह की व्यवस्था की गयी है.

चिकित्सक अपने काम को ईमानदारी से करें और मरीजों का इलाज चिकित्सक न रहने के कारण रुक जाये, ऐसे किसी भी चिकित्सकों को नहीं छोड़ा जायेगा. इंटरनेट के माध्यम से सभी रिपोर्ट सीएस कार्यालय में समय से पहुंच जाना चाहिए. वरना इसकी जिम्मेवारी अस्पताल प्रभारी की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें