कैबिनेट के बाद सामने आये तेजस्वी, कहा- भ्रष्टाचार का आरोप भाजपा का ”राजनीतिक प्रतिशोध”, पढ़ें पूरा बयान
पटना : अब मैं जनता के बीच जाऊंगा भ्रष्टाचार के मामले में जदयू का चार दिनों का अल्टीमेटम दिये जाने के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि मुझसे राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है.जब से मैंने उपमुख्यमंत्री का […]
पटना : अब मैं जनता के बीच जाऊंगा भ्रष्टाचार के मामले में जदयू का चार दिनों का अल्टीमेटम दिये जाने के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि मुझसे राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है.जब से मैंने उपमुख्यमंत्री का पद संभाला है, पहले दिन से ही मेरी नीति ‘जीरो टॉलरेन्स’ की रही है. पिछड़े परिवार से आने के कारण सजा मिल रही है.
घोटाला में नाम आने पर दी सफाई
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम बड़े हो गये, हमारे पास सत्ता आयी, मंत्रालय आया, तब मैंने कोई गलत काम नहीं किया. वर्ष 2004 के मामले में जब मेरी उम्र 13-14 साल थी, हमारी मूंछे भी नहीं आयी थी, हमारे पास सत्ता नहीं थी, वह बच्चा राजनीतिक षडयंत्र करके घोटाला कैसे कर सकता है. गलत काम कैसे कर सकता है. उपमुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जब मैंने अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोई गलत काम नहीं किया, तब उस उम्र में घोटाला कैसे कर सकता था. आप मेरे पूरे कार्यकाल को देखें, डेढ़-दो साल के मेरे कार्यकाल के मेरे पास के तीनों मंत्रालयों के कामकाज को देखें, उपमुख्यमंत्री रहते हुए मैंने कोई गलत काम किया हो.
जनता के बीच जाऊंगा : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप नहीं है. यह षडयंत्र है. यह झूठा और फर्जी आरोप है. हम जनता के बीच जाएंगे. बिहार की जनता ने मुझे अपना विश्वास देकर यहां भेजा है. उस जनता के विश्वास का हम सम्मान करते हैं. सूबे के नौजवान हमारे साथ हैं. भाजपा ने मेरे खिलाफ साजिश रची है. यह षडयंत्र है. अब मैं जनता के बीच जाऊंगा.
पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत भाजपा नेताओं पर साधा निशाना
भाजपा नेताओं समेत प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बता देंगे कि भाजपा को हम बिहार से ही नहीं, देश से सफाया नहीं कर देते शांत नहीं बैठेंगे. भाजपा 28 साल के नौजवान से डरती है. पहले लालू प्रसाद से डरती थी, अब मुझसे भी डरने लगी है. वहीं, सरकार को लेकर कहा कि महागठबंधन अटूट है, यह चलता रहेगा.
मीडियाकर्मियों को कहा ‘गुंडा’
मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ ‘गुंडे’ लोग मीडिया में आ गये हैं, उन्हें निराशा हो रही है कि महागठबंधन टूट क्यों नहीं रहा.
