श्री मोदी ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को महागठबंधन तोड़ने की साजिश बताने वाले शरद यादव भूल रहे हैं कि 2008 में ललन सिंह के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन देकर उन्होंने रेलवे के दो होटल के बदले डिलाइट कम्पनी को पटना में 3 एकड़ जमीन दिलवाने का आरोप में लालू प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
आज की बैठक में तेजस्वी यादव के कार्यों की प्रशंसा करने वाले राजद नेता क्या तेजस्वी की वाहवाही इसलिए भी करेंगे कि इतनी कम उम्र में वह 750 करोड़ के मॉल, दिल्ली में करोड़ों के बंगले और हजार करोड़ की बेनामी सम्पति के मालिक बन बैठे हैं. भ्रष्टाचार के मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद और उनकी पार्टी से तेजस्वी के इस्तीफे की अपेक्षा कैसे की जा सकती है जो अपराध के अनेक संगीन मामलों में सजायफ्ता होने केे बावजूद शहाबुद्दीन जैसे दुर्दांत को अपनी पार्टी में बना कर रखा है.