Advertisement
गलियों में ऑटो टिपर उठायेगा कूड़ा-कचरा
बीस वार्डों के लिए 31 टिपर मिले, पांच वार्ड में हो रहा ट्रायल पटना सिटी : गलियों के शहर पटना सिटी में अब सफाई की व्यवस्था भी स्मार्ट तरीके से होगी. गलियों में बने कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाने के लिए छोटे ऑटो टिपर का इस्तेमाल किया जायेगा. इसी कड़ी में निगम मुख्यालय से 31 […]
बीस वार्डों के लिए 31 टिपर मिले, पांच वार्ड में हो रहा ट्रायल
पटना सिटी : गलियों के शहर पटना सिटी में अब सफाई की व्यवस्था भी स्मार्ट तरीके से होगी. गलियों में बने कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाने के लिए छोटे ऑटो टिपर का इस्तेमाल किया जायेगा. इसी कड़ी में निगम मुख्यालय से 31 ऑटो टिपर निगम अंचल कार्यालय आ गये हैं. इसमें पांच ऑटो टिपर से ट्रायल के तौर पर कार्य लिया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ट्रॉयल का यह कार्य डोर- टू- डोर कचरा उठानेवाले वार्ड संख्या 52, 53, 54, 66,67 में ट्रायल कराया जा रहा है.
ऑटोमेटिक उठेगा कचरा : कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार ऑटोमेटिक प्रणाली व हाइड्रोलिक शक्ति से लैस ऑटो टिपर से कचरा उठाने का काम खुद होगा़ पहले ट्रैक्टर पर श्रमिक जमीन से उठा कर लादते थे, फिर गिराने वाले प्वाइंट पर ट्रैक्टर से नीचे गिराते थे, इससे राहत मिलेगी़ सबसे अहम बात यह कि कूड़ा उठाने के समय ट्रैक्टर से लगनेवाले जाम पर इसका असर नहीं होगा. अगले सप्ताह तक अंचल के 20 वार्डों में यह ऑटो टिपर दो-दो की संख्या में उपलब्ध करा दिया जायेगा. हाइवा की खरीदारी का भी प्रस्ताव दिया गया है.
चालक से लिया गया आवेदन :फिलहाल 40 में 31 ऑटो टिपर मुहैया होने के बाद चलाने के लिए चालक की कमी हो गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि निगम में कार्यरत स्थायी व अस्थायी चालक जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, उनसे आवेदन लिया गया है.
अब इन लोगों से ट्रॉयल कराया जायेगा, इसके बाद गाड़ी के साथ भेजा जायेगा.
धीरे-धीरे हट जायेगा ट्रैक्टर: स्मार्ट तरीके से कचरा का उठाव हो, इसके लिए ऑटो टिपर का इस्तेमाल होगा. धीरे-धीरे ट्रैक्टर की व्यवस्था को खत्म कर दिया जायेगा. बताते चलें कि सिटी अंचल के 20 वार्डों में कचरा उठाने के लिए 41 ट्रैक्टर कार्य कर रहे है. इसमें 33 ट्रैक्टर निगम किराये पर लेकर कार्य करा रहा है. खुद का आठ ट्रैक्टर है, जो पुराना होने के साथ जर्जर हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement