Advertisement
आज से दो दिनों तक पटना में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश
पटना : बुधवार को जो अपर एयर साइक्लोनिक सिस्टम यूपी-बिहार के ऊपर था, उसमें गुरुवार को बदलाव हो गया. अब यह साइक्लोनिक सिस्टम बिहार-यूपी के ऊपर आ गया है. इस कारण शुक्रवार से पटना में बारिश की संभावना बढ़ गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दो दिनों तक राजधानी में कभी हल्की, तो कभी […]
पटना : बुधवार को जो अपर एयर साइक्लोनिक सिस्टम यूपी-बिहार के ऊपर था, उसमें गुरुवार को बदलाव हो गया. अब यह साइक्लोनिक सिस्टम बिहार-यूपी के ऊपर आ गया है. इस कारण शुक्रवार से पटना में बारिश की संभावना बढ़ गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दो दिनों तक राजधानी में कभी हल्की, तो कभी तेज बारिश हो सकती है. वहीं, जब तक बंगाल में अपर एयर साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव नहीं होगा, तब तक बिहार में लगातार बारिश की संभावना कम है. लेकिन, टर्फ लाइन यूपी व बिहार होते हुए बंगाल जा रही है. ऐसे में नाॅर्थ बिहार के जिलों में अच्छी बारिश होगी. गुरुवार को भी अच्छी बारिश हुई. माॅनसून सक्रिय होने के अगले 48 घंटे तक बिहार के ऊपर बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं धूप खिलेगी, लेकिन इससे लोगों को ज्यादा गरमी महसूस नहीं होगी.
दिन भर जारी रहा धूप-छांव का खेल : मौसम में बदलाव के कारण गुरुवार की सुबह पटना में हल्की धूप निकली, लेकिन बादलों के कारण लोगों को गरमी नहीं लगी. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, गया का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री व पूर्णिया का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement