Advertisement
सीओ ने घटना में स्वीकारी संलिप्तता, मानी गलती
कंकड़बाग विद्युत पावर सब स्टेशन का मामला पटना : कंकड़बाग विद्युत पावर सब स्टेशन की जमीन के मामले में पकड़े गये पटना सदर के सीओ शमीम अख्तर मजहरी व जमीन मालिक देवेंद्र महतो से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है. इस दौरान सीओ शमीम अख्तर मजहरी ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर […]
कंकड़बाग विद्युत पावर सब स्टेशन का मामला
पटना : कंकड़बाग विद्युत पावर सब स्टेशन की जमीन के मामले में पकड़े गये पटना सदर के सीओ शमीम अख्तर मजहरी व जमीन मालिक देवेंद्र महतो से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है. इस दौरान सीओ शमीम अख्तर मजहरी ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है और अपनी गलती मान ली है. वे पीछे हट भी नहीं सकते हैं, क्योंकि उनका हस्ताक्षर आदेश की फाइल में है. इसके अलावा पटना पुलिस उनकी हैंडराइटिंग सैंपल को एफएसएल भेजेगी. इसके लिए सैंपल को ले लिया गया है. एफएसएल से मिलान के बाद पुलिस के पास पुख्ता साक्ष्य होंगे कि उनकी ही हैंडराइटिंग थी.
पटना पुलिस ने सीओ को दो दिनों के रिमांड पर बुधवार को लिया था और पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद वापस जेल भेज दिया जायेगा. इसके साथ ही न्यायालय का आदेश मिलते ही उनके शेखपुरा स्थित आवास की कुर्की-जब्ती कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement