14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौआ चाहे मंदिर पर क्यों नहीं बैठ जाये, कौआ ही कहलायेगा : लालू

पटना : भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद परिवार पर किये जा रहे आरोपों की झड़ी के बाद लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. लालू प्रसाद ने सुशील मोदी का नाम लिये बगैर कहा है कि कोई झूठ उगलने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली में करे या लंदन […]

पटना : भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद परिवार पर किये जा रहे आरोपों की झड़ी के बाद लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. लालू प्रसाद ने सुशील मोदी का नाम लिये बगैर कहा है कि कोई झूठ उगलने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली में करे या लंदन में. वह यह जान ले कि कौआ अगर मंदिर पर भी क्यों न बैठ जाये, वह कौआ ही कहलायेगा. इ सब झूठ बोलने और अफवाह फैलानेवाले पाठशाला के उत्पाद है. लालू प्रसाद ने अपने बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किये गये ट्वीट पर साझा जवाब दे रहे थे. इधर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सुशील मोदी के आरोपों पर जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि जब-जब उन्होंने समर्थित संस्थानों से मिलकर हमें बदनाम करने की कोशिश की है, बिहार की न्यायप्रिय जनता ने उन्हें मुंहतोड़ व करारा जवाब दिया है.
आगे लिखा है कि सुशील मोदी अगर सच्चा हिंदूधर्मी हैं तो मंदिर में चलकर सबूत और कागजात के साथ कहे कि अभी तथाकथित 13 एकड़ जमीन लालू की है, बीजेपी सांसद की नहीं. मीडिया को सुशील मोदी से पूछना चाहिए कि उन्होंने सफेद झूठ क्यों बोला? सबसे ज्यादा उन्होंने मीडिया को ही गुमराह किया है, जनता सब हकीकत जानती है. दरअसल भाजपायी जानते हैं कि वे जो भी झूठ उगलेंगे तो समर्थित मीडिया उसे बिना जांचे परखे सच ही बतायेगा. भक्ति का दस्तूर ही कुछ ऐसा बन गया है.उधर, राजद विधायक व मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि सुशील मोदी अब जनता से माफी मांगे. मोदी ने लालू प्रसाद पर जो आरोप लगाये हैं वह झूठ का पुलिंदा निकला.
राजनीति जीवन मे इतना जरूर खयाल हो कि जो कह रहे है वह पूरी तरह सत्य है कि नही. सुशील मोदी को इन बातों से कोई फर्क नही पड़ता. वह कभी सत्य वे बोलते ही नही हैं. कुछ खास किस्म के चैनल मोदी के डूबते नाव को बचाना चाहते हैं. भाजपा के हर नेता की गलती पर पर्दा डालने में कुछ संस्थाएं अपना अधिकार समझती हैं. भाजपा बेचैनी की गोली खाकर व्याकुल है उससे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है.
भाजपा के षड़यंत्र और फरेब से बिहार के विकास में रोड़ा अटकाना चाहती है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के बढते विकास के कदम से भाजपा सदमे में है. राजद की महारैली से भाजपा की उलटी गिनती के दिन शुरू हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें