14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो-तीन दिनों में ट्रक से बेंगलुरु से शहर पहुंचेगा दुर्घटनाग्रस्त विमान का इंजन

पटना: दुर्घटनाग्रस्त इंडिगो एयरबस 320 का इंजन सोमवार को बेंगलुरु से रवाना हो चुका है. इंजन चार टन वजन का है, जिसे एक विशेष ट्रक से पटना लाया जा रहा है. पटना से बेंगलुरु की दूरी लगभग दो हजार किमी होने के कारण इंजन को पटना पहुंचने में दो-तीन दिन समय लगेगा. ऐसे में बुधवार […]

पटना: दुर्घटनाग्रस्त इंडिगो एयरबस 320 का इंजन सोमवार को बेंगलुरु से रवाना हो चुका है. इंजन चार टन वजन का है, जिसे एक विशेष ट्रक से पटना लाया जा रहा है. पटना से बेंगलुरु की दूरी लगभग दो हजार किमी होने के कारण इंजन को पटना पहुंचने में दो-तीन दिन समय लगेगा. ऐसे में बुधवार या गुुरुवार तक यह जेपी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगा.

उसके बाद 36 घंटे इंजन बदलने और उसका चेकअप में लगेंगे. ऐसे में शुक्रवार या शनिवार तक इंडिगो के विमान की दोबारा उड़ान भरने की संभावना है.

विमान इंश्योर्ड होने के कारण इंजन के रिप्लेसमेंट पर विमान कंपनी को खर्च नहीं करना पड़ेगा. एजीएम एटीसी संतोष कुमार ने बताया कि केवल दो घंटे के लिए विमानों को नि:शुल्क स्टैंड उपलब्ध करवाया जाता है. उसके बाद की पूरे अवधि के लिए प्रति घंटे की दर से शुल्क देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें