मुख्यमंत्री की नहीं थी लांचिंग समारोह में जाने की योजना

पटना : जीएसटी लांच करने के लिए शुक्रवार की मध्यरात्रि संसद में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने की कोई योजना नहीं थी. मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा भी नहीं था कि वह इस समारोह में शामिल होंगे. दरअसल, केंद्र सरकार ने इस समारोह में न तो मुख्यमंत्री को और न ही जदयू को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 8:53 AM
पटना : जीएसटी लांच करने के लिए शुक्रवार की मध्यरात्रि संसद में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने की कोई योजना नहीं थी.
मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा भी नहीं था कि वह इस समारोह में शामिल होंगे. दरअसल, केंद्र सरकार ने इस समारोह में न तो मुख्यमंत्री को और न ही जदयू को औपचारिक या अनौपचारिक तौर पर आमंत्रित किया था. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक समारोह में शामिल होने के बाद चलते-चलते इतना भर कहा था कि हम तो शुरू से जीएसटी का समर्थन करते रहे हैं. इसे लागू होने पर देश में टैक्स में पारदर्शिता आयेगी और जनता को इसका लाभ मिलेगा.