Advertisement
शौचालय बनाने का पैसा लिया, काम छोड़ दिया अधूरा
केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में चार हजार छात्राओं के लिए मात्र एक शौचालय पटना : छात्राएं डरी रहती हैं कि उन्हें शौचालय जाने की नौबत नहीं आये, क्योंकि अगर उन्हें शौचालय जाना पड़ेगा, तो लंबी लाइन में लगना होगा. यह हाल केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग का है. विद्यालय में पिछले तीन वर्षों से छात्राओं के लिए बड़ा […]
केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में चार हजार छात्राओं के लिए मात्र एक शौचालय
पटना : छात्राएं डरी रहती हैं कि उन्हें शौचालय जाने की नौबत नहीं आये, क्योंकि अगर उन्हें शौचालय जाना पड़ेगा, तो लंबी लाइन में लगना होगा. यह हाल केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग का है. विद्यालय में पिछले तीन वर्षों से छात्राओं के लिए बड़ा शौचालय बनवाया जा रहा है. शौचालय बनाने का काम सीपीडब्ल्यूडी को दिया गया है. विद्यालय ने शौचालय के लिए 34 लाख रुपया पेमेंट भी कर दिया है.
छात्राएं हो रहीं परेशान : स्कूल में कुल पांच हजार विद्यार्थी पढ़ते है. इनमें चार हजार छात्राएं हैं. उनके लिए मात्र एक शौचालय है. इससे छात्राओं को खासा परेशानी होती है. स्कूल प्रशासन की मानें, तो वर्तमान में छात्र और छात्राओं को मिला कर दो शौचालय हैं. इसके अलावा दो और शौचालय बनाये जाने हैं. तीन साल पहले शौचालय के निर्माण के लिए सीपीडब्ल्यूडी को जिम्मेवारी दी गयी थी. निर्माण कार्य शुरू भी हुआ.
छात्राें के शौचालय बन भी चुका है. लेकिन उसे भी बंद करके रखा गया है, क्योंकि दोनों ही शौचालय में पानी की सप्लाइ एक साथ होनी है.
सीपीडब्ल्यूडी नहीं ले रहा संज्ञान : पिछले तीन वर्षों से शौचालय का काम ठप पड़ा है. विद्यालय ने इसकी सूचना बार-बार सीपीडब्ल्यूडी को दी है. इसके बावजूद सीपीडब्ल्यूडी ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. काम आधा भी नहीं हो पाया है.
स्कूल में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय बनाना था. ठेकेदार को तीन साल पहले पूरा पेमेंट भी कर दी गयी है. अभी तक निर्माण कार्य अधूरा है. इससे विद्यार्थियों खास कर छात्राओं को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है.
सीबी कुमार, वाइस प्रिंसिपल, केंद्रीय विद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement