Advertisement
सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने ली शपथ नहीं आये उप महापौर, गुटबाजी का आरोप
समिति सदस्य पिंकी ने उप महापौर पर लगाया राजनीति का आरोप पटना : नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को हुआ. मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय सभागार में नगर विकास व आवास विभाग के अपर सचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस दौरान […]
समिति सदस्य पिंकी ने उप महापौर पर लगाया राजनीति का आरोप
पटना : नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को हुआ. मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय सभागार में नगर विकास व आवास विभाग के अपर सचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस दौरान मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त अभिषेक सिंह सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम तय समय से आधे घंटे विलंब से शुरू हुआ. कार्यक्रम में डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू मौजूद नहीं रहे जिसको लेकर पार्षदों में चर्चा होती रही.
समिति में शपथ लेने वालों में सबसे पहले वार्ड दो की पार्षद मधु चौरसिया थीं. इसके बाद दीपा रानी खान, पिंकी कुमारी, कंचन देवी, इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, तारा देवी और विकास कुमार महतो ने शपथ लिया. शपथ के दौरान पिंकी कुमारी व तारा देवी गड़बड़ा गयीं. इस दौरान शपथ दिला रहे अधिकारी को कई बार टोकना पड़ा. नयी सरकार के गठन के बाद नगर आयुक्त ने सभी सदस्यों को सम्मानित किया. नगर आयुक्त ने कहा कि पहली सशक्त स्थायी समिति की बैठक सात जुलाई को होगी जिसमें एजेंडा तय किया जायेगा.
डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के नहीं आने के सवाल पर नवनियुक्त सशक्त स्थायी समिति की सदस्य पिंकी कुमारी ने मोरचा खोल दिया. उन्होंने कहा कि विनय कुमार पप्पू ही गुटबाजी कर रहे हैं. यहां कोई अफजल गुट का पार्षद नहीं है. सब लोग अब सीता साहू गुट के हैं.
मेयर चुनाव से पहले रात में विनय पप्पू ने मुझे फोन कर वोट मांगा था. उनको वोट दिया गया, लेकिन आज वह राजनीति कर रहे हैं. उन्हें राजनीति के बदले विकास कामों पर ध्यान देना चाहिए. वहीं पिंकी कुमारी के जवाब में विनय कुमार पप्पू ने कहा कि वोट तो मैंने सभी 75 पार्षदों से मांगा था, उस समय पिंकी ने साफ कहा था कि मैं न ही आप और न ही सीता साहू को वोट दूंगी, लेकिन यह बात सीता साहू व उनके पुत्र शिशिर को समझ नहीं आ रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement