Advertisement
ओपीडी ठप, मरीज लौटे
फतुहा : स्थानीय राजकीय अस्पताल में गुरुवार को आठ माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नर्सों ने दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल करते हुए ओपीडी को ठप रखा, जिससे सैकड़ों मरीजों को भारी परेशानी हुई. मरीज इलाज से वंचित रह गये. बिहार राज्य स्वास्थ्य संघ की नेत्री कल्पना सिन्हा ने कहा कि जब तक […]
फतुहा : स्थानीय राजकीय अस्पताल में गुरुवार को आठ माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नर्सों ने दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल करते हुए ओपीडी को ठप रखा, जिससे सैकड़ों मरीजों को भारी परेशानी हुई. मरीज इलाज से वंचित रह गये. बिहार राज्य स्वास्थ्य संघ की नेत्री कल्पना सिन्हा ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक सांकेतिक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर रंजना कुमारी व सुनीता भी मौजूद थीं.
खगौल. बिहार चिकित्सा व जन कर्मचारी स्वास्थ्य संघ के की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खगौल परिसर में करीब तीन दर्जन से अधिक एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि नियमित व संविदा पर कार्यरत सभी एएनएम को सात महीने से वेतन नहीं मिला है.
वेतन पाने के लिए एएनएम ने धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल तक की. सबसे अधिक परेशानी संविदा पर कार्यरत एएनएम को हो रही है. संघ के रमेश प्रसाद, मो लुकमान, सुदर्शन प्रसाद व अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य ने बताया कि वेतन-मानदेय की मांग को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन कर्मचारी स्वास्थ्य संघ के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारियों और एएनएम ने कई बार प्रदर्शन किया है, पर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पटना सिटी : एनएमसीएच में गुरुवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट से जुड़े कर्मियों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर इमरजेंसी के निकट विरोध प्रदर्शन किया. दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के पहले दिन कर्मियों की ओर से आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष महेश्वरी प्रसाद ने किया, जिसमें अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने, सामन काम के बदले समान वेतन देने, पुरानी पेंशन नियम लागू करने आदि मांगें शामिल हैं. प्रदर्शन में विजेंद्र राम, विनय कुमार, उदय प्रसाद आदि कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement